[ad_1]
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस डीएसपी श्री प्रकाश नियमों को समझाते हुए।
चंडीगढ में लगभग 2000 ई-रिक्शा हैं। इनको और ऑटो रिक्शा वालों को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं। जिनके बारे में सही तरह से न तो पुलिस कर्मियों को पता है न ही इन रिक्शा चालकों को, यह कहना है बीजेपी के प्रवक्ता नरेश अरोड़ा। जो कि आज गुरुवार को ई रिक्शा वालों
.
उनके अनुसार इन रिक्शा चालकों को कुछ सड़कें जैसे की ट्रिब्यून रोड, मध्य मार्ग की मुख्य सड़क, और सेक्टर 47 से आ रही मुख्य सड़क पर चलने की मनाही है। वे लोग कुछ अंदरूनी सड़कों का इस्तेमाल सवारी को लाने ले जाने के लिए कर सकते हैं। यह नियम काफी समय से प्रैक्टिस किए जा रहे हैं। लेकिन चंडीगढ़ में दिन बर दिन बढ रहे ई रिक्शा और नए रिक्शा चालकों के जुड़ने से उन्हें यह नियम पता नहीं हैं। इस कारण कई बार उनके चालान हो जाते हैं।
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस डीएसपी से बात करते ई रिक्शा चालक और नरेश अरोड़ा।
इसके अलावा पुलिस कर्मी भी उनका इन ज्ञात प्रोहिबिटेड सड़कों के अलावा अंदरूनी सेक्टर की सड़कों पर भी इन ई रिक्शा चालकों के चालान काट रहे थे। जिनसे परेशान होकर उन्होंने बीजेपी मुख्यालय में अपनी अर्जी दी, जिस पर बीजेपी प्रवक्ता इनके साथ डीएसपी ट्रैफिक श्री प्रकाश से मिले और उन्होंने इस समस्या से उनको अवगत कराया। अरोड़ा का कहना था कि काफी मात्रा में चालान की सूचनाएं उनको मिल रही हैं। और, इतने सारे ई-रिक्शा चालक होने की वजह से यह चंडीगढ़ की पुलिस का भी दायित्व है कि या तो उन्हें थोड़ा पुलिस-की-पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत इनको कुछ नियम बताएं, जिनमें लेन अनुशासन, प्रतिबंधित सड़कें और रेड लाइट के नियमों का भी ज्ञान जरूर दें। तो इस पर सहमति जताते हुए डीएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही।
[ad_2]
चंडीगढ़ में ई-रिक्शा वालों के कट रहे चालान: पहुंचे डीएसपी ट्रैफिक से गुहार लगाने, बोले अंदरुनी सड़कों पर भी नहीं छोड़ते कर्मचारी, बीजेपी प्रवक्ता भी साथ – Chandigarh News