जुलाना। कस्बे में नगर पालिका चुनाव तारीख की घोषणा होते ही पार्षदों और चेयरमैन के लिए उम्मीदवारों ने घर घर जाकर लोगों से संपर्क बनाने शुरू कर दिए हैं। इससे चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव में सबसे लंबी कतार भाजपा की टिकट को लेकर देखने को मिल रही है। चैयरमैन पद के प्रत्याशी जुलाना में लोकसभा और विधानसभा में हुई जीत काे लेकर नपा चुनाव में भी जीत को फाइनल मान रहे हैं।
बाक्स
भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेता
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जुलाना में हुई जीत को लेकर कार्यकर्ता भाजपा की जीत को फाइनल मान रहे हैं। ऐसे में भाजपा की टिकट मांगने वालों की भी लंबी कतार है। जुलाना में चिकित्सा से समाजसेवा कर पहचान बनाने वाले डाॅ. संजय शर्मा सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। भाजपा नेत्री और वार्ड नंबर सात से निर्विरोध पार्षद डाॅ. पुष्पा तायल भी दावेदार हैं। भाजपा कार्यकर्ता सत्यवान खटकड़ भी दावेदारों में हैं। इसके अलावा त्रिलोकी राम शास्त्री, राहुल तायल और संग्राम सिंह वकील भी दावेदार हैं। अगर भाजपा इनमें से किसी को भी टिकट नहीं देती है तो वो चुनाव नहीं लड़ेंगे और भाजपा प्रत्याशी की मदद करेंगे।
जुलाना विधानसभा की स्थिति का ब्यौरा
वार्ड नंबर मतदाता पुरुष महिला आरक्षण स्थिति
1 984 511 473 अनारक्षित
2 1002 533 469 अनारक्षित
3 1129 609 520 अनारक्षित
4 917 511 406 अनुसूचित जाति
5 1101 567 534 बीसीए महिला
6 721 385 336 अनारक्षित
7 1322 694 628 बीसीए
8 1015 559 456 अनारक्षित
9 996 522 474 अनारक्षित
10 911 468 443 अनुसूचित जाति महिला
11 1129 600 529 बीसी बी महिला
12 758 396 362 अनुसूचित जाति
13 905 489 416 अनुसूचित जाति महिला
14 773 421 352 महिला
कुल 13663 7265 6398
05जेएनडी10: डाॅ. संजय शर्मा।– फोटो : :पुलिस गिरफ्त में आरोपी ।
05जेएनडी10: डाॅ. संजय शर्मा।– फोटो : :पुलिस गिरफ्त में आरोपी ।
05जेएनडी10: डाॅ. संजय शर्मा।– फोटो : :पुलिस गिरफ्त में आरोपी ।
05जेएनडी10: डाॅ. संजय शर्मा।– फोटो : :पुलिस गिरफ्त में आरोपी ।
05जेएनडी10: डाॅ. संजय शर्मा।– फोटो : :पुलिस गिरफ्त में आरोपी ।