in

Jind News: टीबी मुक्त अभियान के तहत 54 लोगोंं की जांच की haryanacircle.com

Jind News: टीबी मुक्त अभियान के तहत 54 लोगोंं की जांच की  haryanacircle.com

[ad_1]


05जेएनडी21: नगूरां गांव में टीबी रोग के प्रति लोगों की जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। संवाद

अलेवा। सरकार की ओर से चलाए जा रहे 100 दिन टीबी मुक्त अभियान के तहत स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र ढांडा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगूरां गांव में 54 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के बलगम व छाती के एक्सरे लिए।

Trending Videos

नरेंद्र ढांडा ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य टीबी को खत्म करने के लिए टीबी के निदान और इलाज की सुविधाओं को बढ़ाना है। साथ ही टीबी से होने वाली मौतों को कम करना और नए संक्रमणोंं को रोकना भी इसका मकसद है। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो माइको बैक्टीरियम ट्यूबर्क्युलोसिस नाम के जीवाणु से होती है।

उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से टीबी के लक्षण दिखने वाले ऐसे लोगों को सरकारी अस्पताल में छाती का एक्सरे, स्पटुम की माइक्रोस्कोपी और न्यूक्लिक एसिड (एनएएटी) जांच के लिए कहे। सरकार द्वारा टीबी का इलाज ले रहे व्यक्ति को निक्षय पोषण योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह व टीबी रोगी की सूचना देने वाले व्यक्ति को 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस अवसर पर संजय नागर, अनिल कुमार, नर्सिंग आफिसर प्रिंयका, रेडियोग्राफर राजीव, सीएचओ नीतू, सुनीता, संतोष, मुकेश, शंकुतला, गीता, मंजू, सुमन, बिमला, सीमा, पूनम मौजूद रहे।

[ad_2]

Jind News: रोजगार मेले में 177 विद्यार्थियों का हुआ चयन  haryanacircle.com

Jind News: रोजगार मेले में 177 विद्यार्थियों का हुआ चयन haryanacircle.com

Hisar News: दौड़ में स्पीड-एक्शन और बॉक्सिंग में मुक्के के दम ने दिलाई सफलता  Latest Haryana News

Hisar News: दौड़ में स्पीड-एक्शन और बॉक्सिंग में मुक्के के दम ने दिलाई सफलता Latest Haryana News