{“_id”:”67a47cc468f0350e5d0be0cb”,”slug”:”shopkeepers-in-chandigarh-markets-installed-tiles-and-slabs-as-per-their-own-choice-roads-became-uneven-2025-02-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ये सही नहीं है: चंडीगढ़ के बाजारों में दुकानदारों ने अपने अनुसार लगवाई टाइलें-स्लैब…ऊबड़ खाबड़ हुए रास्ते”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
असमान रास्ता – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंडीगढ़ की कई मार्केटों में इन दिनों अलग ही खेल चल रहा है। कई शोरूम और बूथ मालिकों ने अपनी दुकानदारी चमकाने के लिए हजारों बुजुर्ग और दिव्यागों की जान मुश्किल में डाल दी है।
Trending Videos
मार्केटों के गलियारों में अलग-अलग बूथ और शोरूम मालिकों ने अपने अनुसार ऊबड़-खाबड़ टाइलें बिछा दी हैं। हर दुकान ने अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग टाइलें, संगमरमर के स्लैब और कंक्रीट का इस्तेमाल किया है। इससे रास्ता कहीं ऊंचा तो कहीं नीचा हो गया है।
शहर के विभिन्न मार्केटों के गलियारे और फुटपाथ अब समतल नहीं रहे, बल्कि ऊबड़-खाबड़ और असमान हो गए हैं। इससे न केवल पैदल चलने वाले लोग असहज महसूस कर रहे हैं, बल्कि आए दिन ठोकर खाकर लोग गिर रहे हैं। दुकानदारों ने अपनी सुविधा के हिसाब से टाइलें लगवा ली हैं। कहीं ऊंची टाइलें हैं, तो कहीं नीची और कहीं-कहीं पर तो टाइलें हिलती-डुलती भी नजर आती हैं। कुछ जगहों पर संगमरमर के स्लैब लगाए गए हैं, जो बारिश या सफाई के बाद बेहद फिसलन भरे हो जाते हैं।
[ad_2]
ये सही नहीं है: चंडीगढ़ के बाजारों में दुकानदारों ने अपने अनुसार लगवाई टाइलें-स्लैब…ऊबड़ खाबड़ हुए रास्ते