[ad_1]
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के प्रेमनगर स्थित परिसर में आयोजित विज्ञान सम्मेलन कार्यक्रम में हुकटा के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मंडल के सदस्यों ने मंत्री से आगामी विधानसभा के बजट सत्र में कानून बनाकर हरियाणा राज्य के विश्वविद्यालयों में पहले से कार्यरत अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को पहले सेवा सुरक्षा देने की मांग रखी।
नई भर्ती प्रक्रिया को स्थगित किया जाए ताकि सभी का रोजगार सुरक्षित हो सकें। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने सेवा सुरक्षा के लिए अधिकारियों की कमेटी बनाई हुई है और वो कमेटी सकारात्मक काम कर रही है। कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा विधानसभा सत्र में करेंगे।
वहीं, हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग के ओएसडी व दीनबंधु मुरथल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र अनायत को भी सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि ये हमारे संज्ञान में है। हम कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह आपको भी सेवा सुरक्षा जल्द देंगे।
[ad_2]
VIDEO : भिवानी में हुकटा मंडल के सदस्यों ने सेवा सुरक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन