{“_id”:”67a3af45e8a816795d04c64f”,”slug”:”speed-action-in-racing-and-power-of-punches-in-boxing-led-to-success-hisar-news-c-21-hsr1020-559748-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: दौड़ में स्पीड-एक्शन और बॉक्सिंग में मुक्के के दम ने दिलाई सफलता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार गिरी सेंटर में ट्रायल देते खिलाड़ी।
हिसार। साई में बुधवार को कुश्ती, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग और हॉकी खिलाड़ियों के स्पेशिफिक टेस्ट लिए गए। एथलेटिक्स में खिलाड़ियों के दौड़ने की स्पीड, एक्शन और बॉक्सिंग में मुक्के का दम, पैरों का मूवमेंट और खड़े होने का तरीका देखा। इसके अलावा हॉकी में जिग जैक रनिंग देखी गई। पुश पास टारगेट में देखा कि खिलाड़ी बॉल को किस तरह पुश कर रहे हैं।
Trending Videos
वहीं, वीरवार सुबह भी हॉकी खिलाड़ियों का स्पेशिफिक टेस्ट लिया जाएगा। साई के सहायक निदेशक विजय कुमार मनचंदा ने एथलेटिक्स खिलाड़ियों का साक्षात्कार लिया। इस दौरान खिलाड़ियों से नाम, पिता का नाम, कहां रहते हैं, पहले कौन सा मेडल जीता, कहां से ट्रेनिंग ली आदि की जानकारी जुटाई। वीरवार को कुश्ती, बॉक्सिंग और हॉकी खिलाड़ियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे।
बता दें, कि साई में 30 सीटों के लिए ट्रायल लिए जा रहे हैं। हरियाणा के अलावा राजस्थान, यूपी, हिमाचल प्रदेश, जम्मु कश्मीर, बिहार के 542 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। साई के सहायक निदेशक विजय कुमार मनचंदा ने बताया कि साक्षात्कार होने के बाद खिलाड़ियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। उसे मुख्यालय सोनीपत भेजा जाएगा। मेरिट के आधार पर ही खिलाड़ियों का साई में चयन किया जाएगा। ट्रायल लेने के लिए सोनीपत से भी विभिन्न खेलों के कोच पहुंचे थे। इनमें एथलेटिक्स कोच रजनीश लाठर, बॉक्सिंग कोच मनीष ठाकुर और अनूप सिंह, हॉकी कोच हरेंद्र के अलावा हिसार साई के एथलेटिक्स कोच बागवीर मौजूद रहे।
[ad_2]
Hisar News: दौड़ में स्पीड-एक्शन और बॉक्सिंग में मुक्के के दम ने दिलाई सफलता