[ad_1]
अंबाला शहर में इस जगह पर परिवहन मंत्री असीम गोयल करेंगे चौपहिया वाहन पार्किंग का शिलान्यास
अंबाला सिटी। शहर के सुषमा स्वराज बस स्टैंड के पास रोडवेज की जमीन पर पार्किंग बनाने का कार्य सोमवार से विधिवत शुरू हो जाएगा। इस पार्किंग का परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल शुभारंभ करेंगे। पार्किंग के बनने से शहर की कपड़ा मार्केट को जाम से मुक्ति मिलेगी।
इस पार्किंग का निर्माण कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों द्वारा करवाया जाएगा। पार्किंग के निर्माण के लिए एक करोड़ 45 लाख का बजट पहले ही जारी हो चुका है। विभाग द्वारा चार महीने में इस चौपहिया वाहन की पार्किंग को तैयार किया जाएगा।
गौरतलब है कि शहर के बस स्टैंड के पास होलसेल की कपड़ा मार्केट है, यह कपड़ा मार्केट उत्तर भारत की सबसे बड़ी मार्केट है। इस कपड़ा मार्केट में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ से छोटे, बडे़ कारोबारी थोक में कपड़ों की खरीदारी करने आते हैं। इन कारोबारियों को कपड़ा मार्केट में अपने वाहन खड़ा करने के लिए जगह ही नहीं मिलती।
इसके अलावा होलसेल कपड़ा मार्केट में वाहन खड़े करने के लिए कोई भी पार्किंग नहीं है। ऐसे में बाहर से आने वाले ग्राहकों को बस स्टैंड के साथ खाली जमीन पर वाहन खड़े करने पड़ते हैं या फिर बाजार में ले जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है। इसी कारण से लंबे समय से पार्किंग को लेकर व्यापारी मांग कर रहे थे।
बसों को भी निकालने में होती है दिक्कत
शहर में बस स्टैंड के बाहर कपड़ा मार्केट में वीरवार को अधिक भीड़ रहती है। इसके साथ ही रेहड़ियों के कारण भी काफी भीड़ हो जाती है। ऐसे में अग्रसेन चौक की तरफ से अंबाला सिटी बस स्टैंड के अंदर आने जाने वाली बसों अक्सर जाम का सामना करना पड़ता है। बसों की देरी के कारण रोडवेज चालक और स्थानीय लोगों के बीच बहस भी होती रहती है। वाहन पार्किंग बनने के बाद लोगों को वाहन खड़े करने में भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा लोगों को लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा।
वर्जन
बस स्टैंड के पास रोडवेज की खाली जमीन पर सोमवार को राज्य परिवहन, महिला और बाल विकासमंत्री असीम गोयल चौपहिया वाहन पार्किंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस पार्किंग के लिए एक करोड़ 45 लाख का बजट पहले ही जारी हो चुका है। पार्किंग को चार महीने में तैयार किया जाएगा।
संदीप आहुजा, भवन लिपिक, अंबाला डिपो।
[ad_2]
Source link