in

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर छलके करणवीर मेहरा के आंसू, BB18 के विनर बोले- ‘मैं खुद को सजा देता हूं; आजतक…’ Latest Entertainment News

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर छलके करणवीर मेहरा के आंसू, BB18 के विनर बोले- ‘मैं खुद को सजा देता हूं; आजतक…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 5 साल बाद भी करणवीर मेहरा उन्हें याद कर भावुक हो उठे. करणवीर मेहरा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ सीरियल पवित्र रिश्ता में काम किया था. हाल ही में बिग बॉस 18 के विनर बने करणवीर मेहरा …और पढ़ें

करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 की विनर रहे.

हाइलाइट्स

  • करणवीर मेहरा ने सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए.
  • सुशांत ने करणवीर के मुश्किल दौर में उनका साथ दिया था.
  • करणवीर को अफसोस है कि वो सुशांत के लिए खड़े नहीं हो पाए.

नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग 5 साल हो चुके हैं, लेकिन एक्टर के फैंस और दोस्तों के दिलों में उनकी यादें आज भी बिलकुल ताजा हैं. ‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले एक्टर करणवीर मेहरा अपने हालिया इंटरव्यू में अपने दिवंगत दोस्त को याद कर भावुक हो उठे. उन्होंने सुशांत संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए बताया कि एक्टर ने उनके जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर में उनका साथ दिया था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए.

पिंकविला के साथ बात करते हुए बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा कहते हैं कि उनकी जिंदगी के मुश्किल वक्त में सुशांत सिंह राजपूत उनके साथ खड़े थे, लेकिन उन्हें आज भी इस बात का मलाल सताता है कि वो एक्टर का साथ नहीं दे पाए और उनके लिए मौजूद नहीं थे. बिग बॉस 18 के विनर कहते हैं, ‘मुझे उसकी (सुशांत सिंह) बहुत याद आती है. काश वह यहां होता और मेरी जीत देख पाता. उसने ही मुझको ये भरोसा दिलाया था कि मैं यहां पहुंचने लायक हूं और मैं जीत के काबिल हूं. मेरे सबसे मुश्किल दौर में वो मेरे साथ था’.

सुशांत को याद कर हुए इमोशनल
करण आगे बताते हैं कि पवित्र रिश्ता के सेट पर जब वो हारा हुआ महसूस करते थे तो कई बार सुशांत सिंहर राजपूत ने कहा था कि वो उनसे भी काफी बेहतर हैं. वो बताते हैं, ‘मैं उस वक्त सोचता था कि एक इतना बड़ा एक्टर ऐसा कैसे कह सकता है कि मैं उनसे बेहतर हूं. उसने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया और मुझे आगे बढ़ने की एनर्जी दी’.

सुशांत की मौत पर नहीं मिला क्लोजर
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में बात में बात करते हुए करणवीर मेहरा कहते हैं कि उन्हें आज भी इस बात का अफसोस है कि वो उस वक्त अपने दोस्त के लिए खड़े नहीं थे. वो कहते हैं, ‘मुझे मरते दम तक इस बात का अफसोस रहेगा कि मैं उसके साथ खड़ा नहीं था. वो आगे कहते हैं कि उन्हें आज भी ये बात समझ नहीं आती है कि वो सुशांत की मौत पर कैसे रिएक्ट करें क्योंकि आजतक क्लोजर नहीं मिला है’.

homeentertainment

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर छलके करणवीर मेहरा के आंसू, ‘मैं खुद को…’

[ad_2]
सुशांत सिंह राजपूत को याद कर छलके करणवीर मेहरा के आंसू, BB18 के विनर बोले- ‘मैं खुद को सजा देता हूं; आजतक…’

दर्द-बेबसी की कहानियां: कोई कर्ज तो कोई पुश्तैनी जमीन बेचकर गया था अमेरिका… अब सब कुछ बरबाद Chandigarh News Updates

दर्द-बेबसी की कहानियां: कोई कर्ज तो कोई पुश्तैनी जमीन बेचकर गया था अमेरिका… अब सब कुछ बरबाद Chandigarh News Updates

भारतीयों के हाथ-पैर चेन से बांधकर प्लेन में चढ़ाया VIDEO:  वॉशरूम में निगरानी, खाने के लिए भी हाथ नहीं खोले; 40 घंटे इसी हाल में रहे Today World News

भारतीयों के हाथ-पैर चेन से बांधकर प्लेन में चढ़ाया VIDEO: वॉशरूम में निगरानी, खाने के लिए भी हाथ नहीं खोले; 40 घंटे इसी हाल में रहे Today World News