[ad_1]
अमेरिका से डिपोर्ट हुए 104 भारतीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
परिजनों ने हजारों ख्वाहिशों के पंख लगाकर अपने जिगर के टुकड़ों को विदेश भेजा था। किसी ने घर के हालात सुधारने की सोची थी तो किसी ने बच्चों की जिंदगी बेहतर करने का ख्वाब संजोया था। लेकिन 104 भारतीयों के डिपोर्टमेंट से सपने चकनाचूर हो गए। कर्ज लेकर या जमीन बेचकर बच्चों को विदेश भेजने वाले अभिभावकों ने कभी सोचा भी नहीं था कि वे हथकड़ियों में जकड़े देश लौटेंगे। बुधवार को अमेरिका ने विशेष विमान से 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया। ये सभी अवैध तरीके से अमेरिका में घुसे थे। लाखों खर्च कर विदेश गए इन लोगों के कारण अब इनके परिवारों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
[ad_2]
दर्द-बेबसी की कहानियां: कोई कर्ज तो कोई पुश्तैनी जमीन बेचकर गया था अमेरिका… अब सब कुछ बरबाद