{“_id”:”67a45e132f393d79ba0e7d7f”,”slug”:”reached-america-in-five-years-by-selling-land-karnal-s-satbir-deported-in-just-4-days-debt-of-lakhs-on-head-2025-02-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जमीन बेचकर 5 साल में पहुंचा अमेरिका: चार दिन में ही डिपोर्ट हो गया करनाल का सतबीर, नदी में बह गए थे सारे कपड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यूएस एयरफोर्स का विमान। – फोटो : संवाद
विस्तार
करनाल के मूनक के जानी गांव का रहने वाला सतबीर डंकी रास्ते से चार दिन पहले ही अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुआ था। वह भी बुधवार को डिपोर्ट होकर अमृतसर पहुंच गया। उसका बड़ा भाई भी दो वर्ष पहले विदेश चला गया था। ग्रामीणों के अनुसार, मूनक के जानी गांव निवासी सतबीर (38) करीब पांच वर्ष पहले अपने हिस्से की जमीन बेचकर एक एजेंट के माध्यम से विदेश चला गया। वहां छोटे-छोटे अनेक देशों का सफर करते हुए चार दिन पहले ही मैक्सिको की सीमा पार कर अमेरिका में दाखिल हुआ था। जहां वह अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने के आरोप में पकड़ा गया। इसके बाद उसे डिपोर्ट कर दिया गया।
Trending Videos
पांच महीने पहले ही गया था अमेरिका, जाते ही वहां की पुलिस ने हिरासत में लिया
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए कैथल के लोगों में अटैला निवासी अमन भी शामिल है। परिवार वालों ने रिश्तेदारों और परिचितों से उधार लेकर 35 लाख रुपये जुटाए थे। वह पांच माह पहले आंखों में बड़े-बड़े सपने सजाकर डंकी रास्ते से अमेरिका में दाखिल हुआ। उसी समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तब से वह शरणार्थी बना था। अब उसे डिपोर्ट कर दिया गया।
अमन के पिता कृष्ण ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि अमन को डिपोर्ट किया गया है। उन्होंने बताया, अमन पांच माह पहले अमेरिका गया था। वहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तब से वह शरणार्थी था। अमन को विदेश भेजने के लिए एक एजेंट से करीब 35 लाख रुपये में बातचीत तय हुई थी। रिश्तेदारों से कर्ज लेकर इस उम्मीद से विदेश भेजा गया था कि घर की आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी। परंतु सारी उम्मीदें समाप्त हो गईं। अब वह पहले से ज्यादा कर्जदार हो गए। इस कर्ज से मुक्ति पाना अब बेहद मुश्किल है। उन्होंने बताया कि वह किसान हैं और परिवार के पास आय का यही जरिया है।
[ad_2]
जमीन बेचकर 5 साल में पहुंचा अमेरिका: चार दिन में ही डिपोर्ट हो गया करनाल का सतबीर, नदी में बह गए थे सारे कपड़े