{“_id”:”67a3ba5072e7bccea30d1be9″,”slug”:”there-is-a-jam-in-the-city-people-are-troubled-on-the-roads-hisar-news-c-21-hsr1020-559865-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: शहर में जाम हुआ आम, सड़कों पर परेशान आवाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
स्कूलों की छुट्टा के बाद लगा हुआ जाम।
हांसी। शहर व बाजारों में दिनभर लगने वाले जाम से आमजन परेशान हैं। दोपहर को स्कूलों की छुट्टी होते ही लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। वहीं शाम के समय भी बाजारों व चौक चौराहों पर रौनक बढ़ने से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आते हैं। अधिकतर लोग की समस्या रहती है। शहर के पुराना बस स्टैंड, उमरा गेट, बड़सी गेट, चौपटा बाजार, प्रताप बाजार में दिनभर ही जाम की समस्या रहती है।
Trending Videos
दोपहर को ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक स्कूल बसों के चलते जाम लगता है। जिससे छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौटते समय बच्चे जाम में फंस जाते हैं। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं दुकानों के आगे हो रहे अतिक्रमण से भी दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। क्योंकि एक तो बाजारों के रास्ते संकरे हैं और ऊपर से अतिक्रमण होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दुकानदारों का अतिक्रमण भी है वजह
बाजार में दुकानदारों ने दुकानों के बाहर चार से पांच फुट तक अतिक्रमण किया हुआ है। एसडीएम राजेश खोथ बीते ढाई महीने से बाजारों से अतिक्रमण हटवाने का प्रयास कर रहे हैं। विश्वकर्मा चौक के समीप उनके प्रयास से अतिक्रमण कम भी हुआ है, लेकिन अन्य बाजारों में स्थिति वही है। एसडीएम व नगर परिषद के कर्मचारी आने पर दुकानदार तुरंत ही सामान हटा लेते हैं, लेकिन उनके जाने के बाद स्थिति वही हो जाती है। दुकानदार चेतावनी देने के बाद भी नहीं मानते। वहीं एसडीएम भी इस प्रयास में है कि दुकानदार बिना किसी सख्ती के मान जाएं।
मनमर्जी से लगता हैं वाहन
बाजारों में खरीददारी के लिए आने वाले लोग मनमर्जी से वाहन लगाते हैं। वहीं बाजारों में चार पहिया व भारी वाहनों की एंट्री पर रोक नहीं है, जिसके कारण भी जाम की समस्या रहती है।
दोपहर व शाम के समय जाम लगता रहता है। दोपहर को स्कूल बसों के कारण जाम लगता है, लेकिन शाम को भी बाजार में लोग खरीदारी करने जाते है, जिस कारण भी जाम लगता है। कई बार तो पुलिसकर्मियों को जाम खुलवाते हैं। – कृष्ण महता, कारोबारी, उमरा गेट
बड़सी गेट के पास जाम की समस्या तो पूरे दिन बनी रहती है। इसका स्थान समाधान नहीं निकल रहा। कई बार जाम कुछ मिनट में खुल जाता है। कभी एक घंटे तक का समय लग जाता है।- नितिन गर्ग, कारोबारी, बड़सी गेट
बाजारों में जहां ज्यादा जाम जाम की समस्या रहती है ऐसे बाजार व चौक को चिह्नित किया जाएगा। यहां जाम की स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त होमगार्ड व एसपीओ की तैनाती की जाएगी।- रविंद्र सांगवान, डीएसपी
[ad_2]
Hisar News: शहर में जाम हुआ आम, सड़कों पर परेशान आवाम