in

कटक में टिकट के लिए भगदड़, कई फैंस घायल; जानिए कैसे मची अफरा-तफरी Today Sports News

कटक में टिकट के लिए भगदड़, कई फैंस घायल; जानिए कैसे मची अफरा-तफरी Today Sports News

[ad_1]

IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें 9 फरवरी को आमने-सामने होंगी. बहरहाल, इससे पहले कटक से दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारत-इंग्लैंड वनडे टिकट के लिए फैंस के बीच भगदड़ मच गई. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. साथ ही कई फैंस के घायल होने की खबर है. वहीं, टिकट खरीदने वाले लोगों ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर आरोप लगाया है, जिसकी वजह से हालात बदतर हुए. 

भगदड़ के बाद प्रशासन और इंतजाम पर सवाल

दरअसल, कटक के बाराबती स्टेडियम में तकरीबन 6 साल बाद वनडे मैच का आयोजन हो रहा है. लिहाजा, क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. बुधवार को काउंटर पर टिकट बिक्री शुरू हुई. जिसके बाद बड़ी संख्‍या में लोग टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर पहुंचे, जिस वजह से भगदड़ मच गई और भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार रात से 10,500 लोग लाइन में लगे थे, जबकि कुल साढे़ ग्‍यारह हजार टिकटों की बिक्री होनी थी. वहीं, इस भगदड़ के बाद लगातार प्रशासन और इंतजाम पर सवाल उठ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बुधवार सुबह आने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने लाइन में बिना खड़े हुए टिकट खरीदने के लिए छोड़ दिया. इसके बाद लोगों ने अपना विरोध जताया, फिर हालात बेकाबू होने लगे. बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं, इसके बाद दोनों टीमें 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. जबकि सीरीज का तीसरा वनडे 12 फरवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहार 1.30 बजे शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: PCB को फिर लगा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से अंपायर का इंकार

[ad_2]
कटक में टिकट के लिए भगदड़, कई फैंस घायल; जानिए कैसे मची अफरा-तफरी

Argentina says it will withdraw from World Health Organisation, echoing Trump Today World News

Argentina says it will withdraw from World Health Organisation, echoing Trump Today World News

बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़की:  शेख हसीना के पिता के घर बुलडोजर लेकर प्रदर्शनकारी पहुंचे, तोड़फोड़ की Today World News

बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़की: शेख हसीना के पिता के घर बुलडोजर लेकर प्रदर्शनकारी पहुंचे, तोड़फोड़ की Today World News