in

Kurukshetra News: अफीम तस्करी करने का इनामी आरोपी पकड़ा Latest Kurukshetra News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। आठ महीने पहले 250 ग्राम अफीम के साथ पकड़े गए बाइक चालक की निशानदेही पर सीआईए-दो ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। सप्लायर हरस्वरूप उर्फ हर्ष निवासी बड़ा गांव जिला बरेली यूपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। सीआईए-दो के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि चार जनवरी को उनकी टीम पिपली चौक के पास गश्त कर रही थी। गुप्त सूचना पर उनकी टीम ने सुमित कुमार निवासी किशनपुरा को बाइक सहित जीटी रोड पर उमरी के शनि मंदिर के पास से काबू किया था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। आगामी कार्रवाई करते हुए टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी हरस्वरूप उर्फ हर्ष को गिरफ्तार कर लिया।

Trending Videos

बाइक चुराने का आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। दो सप्ताह पूर्व बाइक चुराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनीष उर्फ टिंकू हाल निवासी अमीन रोड के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद हुई। थाना कृष्णा गेट में 31 जुलाई को दर्ज शिकायत में हर्ष निवासी कृष्णा नगर गामडी ने बताया था कि वह सुभाष मंडी में दुकान पर काम करता है। 29 जुलाई को उसने अपनी बाइक को दुकान के बाहर खड़ी किया था। शाम के समय घर जाने के लिए बाहर आया तो उसकी बाइक चोरी हो गई थी। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट ने करते हुए आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया।

हत्थे चढ़ा डोडापोस्त की तस्करी करने वाला

कुरुक्षेत्र। दो दिन पहले 5.800 किलो डोडापोस्त के साथ पकड़े गए कार चालक की निशानदेही पर सप्लायर को गिरफ्तार किया है। अदालत के आदेश से डोडापोस्त सप्लाई करने के आरोपी शमशेर सिंह निवासी नैंना जिला कैथल को कारागार भेज दिया। सीआईए-एक के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आठ अगस्त को उनकी टीम ने गुप्त सूचना पर भूपेंद्र सिंह निवासी गुमथला गढू को कार समेत थेमल बोढा-जडोला वाली सड़क से काबू किया था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पांच किलो 800 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ था। आरोपी के खिलाफ थाना सदर पिहोवा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। आगामी कार्रवाई करते हुए टीम ने डोडा सप्लाई के आरोप में शमशेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

अल्टीनेटर चुराने का आरोपी काबू

कुरुक्षेत्र। एक महीना पहले जेनरेटर से अल्टरनेटर चुराने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साहिल उर्फ मुंशी निवासी बिहोली के कब्जे से 500 रुपये बरामद हुए। थाना सदर थानेसर में छह जुलाई को दर्ज शिकायत में रामकरण निवासी बीड़ मथाना ने बताया था कि उसकी किराने की दुकान है। दुकान के लिए उसने जेनरेटर लगवा रखा है। पांच जुलाई को उसके जेनरेटर का अल्टरनेटर चोरी हो गया था। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया।

[ad_2]
Kurukshetra News: अफीम तस्करी करने का इनामी आरोपी पकड़ा

कोई भी कार्य छोटा-बड़ा नहीं, जुनून से करने पर मिलेगी सफलता : जावेद हबीब Latest Kurukshetra News

India has a lot more scope to pursue progressive capitalism: Joseph Stiglitz Business News & Hub

India has a lot more scope to pursue progressive capitalism: Joseph Stiglitz Business News & Hub