[ad_1]
खनौरी मोर्चे पर 72वें दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। बुधवार को डल्लेवाल ने अपना एक वीडियो सन्देश जारी करते हुए हरियाणा के उन किसानों का धन्यवाद किया जो मंगलवार को अपने खेतों से पवित्र जल लेकर किसान मोर्चे पर पहुंचे थे। इसी वीडियो संदेश के माध्यम से डल्लेवाल ने सभी किसानों से अपील भी करी है कि सभी किसान 12 फरवरी को किसान आंदोलन का 1 साल पूरा हो रहा है। डल्लेवाल ने कहा कि किसान आंदोलन के साल पूरा होने पर खनौरी किसान मोर्चे पर 12 फरवरी को एक बड़ी महापंचायत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि वह इस महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे ताकि उन सब के दर्शन कर के उन्हें नई ऊर्जा मिल सके ताकि वे 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक में शामिल होकर किसानों का पक्ष मजबूती से रख सकें। वहीं किसान नेता अभिमन्यु कोहाड ने भी अपील करते हुए कहा कि 11 फरवरी को रत्नपुरा मोर्चे पर होने वाली महापंचायत के लिए राजस्थान के किसान गाँव-गाँव में जाकर जोर-शोर से प्रचार करें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में महापंचायत में शामिल हो।
[ad_2]
VIDEO : खनौरी मोर्चे पर जल लेकर पहुंचे हरियाणा के किसान, डल्लेवाल ने जारी किया वीडियो संदेश