in

टेनिस प्लेयर सिमोना हालेप ने संन्यास लिया: कहा- मेरा शरीर अब पहले जैसा नहीं रहा; 2 ग्रैंडस्लैम जीते, वर्ल्ड नंबर-1 भी रहीं Today Sports News

टेनिस प्लेयर सिमोना हालेप ने संन्यास लिया:  कहा- मेरा शरीर अब पहले जैसा नहीं रहा; 2 ग्रैंडस्लैम जीते, वर्ल्ड नंबर-1 भी रहीं Today Sports News
#

[ad_1]

बुखारेस्ट (रोमानिया)4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हालेप मंगलवार को ट्रांसिल्वेनिया ओपन में लूसिया ब्रॉन्जेटी से पहले राउंड में हार गईं। फिर उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी। 

2 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिमोना हालेप ने टेनिस से संन्यास ले लिया है। हालेप ने मंगलवार को रोमानिया में ट्रांसिल्वेनिया ओपन के पहले दौर में हार के बाद संन्यास की घोषणा कर दी। उन्हें इटली की लूसिया ब्रॉन्जेटी ने 6-1, 6-1 से हराया।

26 साल की हालेप ने अपने घरेलू फैंस से कहा, ‘मैं नहीं जानती कि मैं दुख के साथ या खुशी के साथ यह घोषणा कर रही हूं। मुझे लगता है कि मैं दोनों को महसूस कर रही हूं, लेकिन इस फैसले से मुझे शांति मिली है। मैं हमेशा यथार्थवादी रही हूं। मेरा शरीर अब पहले जैसा नहीं रहा। भले ही मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मैं आपके सामने खेलकर टेनिस को अलविदा कहना चाहती थी।’

हालेप को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था। सिमोना को पिछले महीने आयोजित साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन में भी वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई थी। लेकिन, उन्हें घुटने और कंधे में दर्द के कारण मेलबर्न में आयोजित इस टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई थीं।

लूसिया ब्रॉन्जेटी से राउंड-1 में हारने के बाद निराश हालेप।

लूसिया ब्रॉन्जेटी से राउंड-1 में हारने के बाद निराश हालेप।

चोट से परेशान रहीं, डोपिंग के कारण बैन लगा हालेप अपने करियर में चोटों से जूझती रहीं। इतना ही नहीं, उन पर अक्टूबर 2022 को डोपिंग के कारण बैन भी लगा था। उन्होंने 26 जून 2006 को प्रोफेशन टेनिस खेलना शुरू किया था।

2017 में वर्ल्ड नंबर-1 बनीं, विंबलडन भी जीता हालेप 2017 में पहली बार वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंची थी। फिलहाल वे 870वें स्थान पर हैं। उन्होंने 2019 में विंबलडन में फाइनल में सेरेना विलियम्स को और 2018 में फ्रेंच ओपन में स्लोएन स्टीफंस को फाइनल में हराकर ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीते थे।

—————————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए…

38वें राष्ट्रीय खेलों में कर्नाटक का शानदार प्रदर्शन

38वें राष्ट्रीय खेलों में कर्नाटक के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर बने हुए हैं। 28 जनवरी से अब तक कर्नाटक में सबसे ज्यादा 28 गोल्ड मेडल जीते हैं। जबकि 12 रजत और 13 कांस्य पदक भी अपने नाम किए हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
टेनिस प्लेयर सिमोना हालेप ने संन्यास लिया: कहा- मेरा शरीर अब पहले जैसा नहीं रहा; 2 ग्रैंडस्लैम जीते, वर्ल्ड नंबर-1 भी रहीं

इस साल घटेगी सोने की मांग, आसमान छूती कीमत ने लोगों का मूड खराब किया, पढ़ें पूरी रिपोर्ट  – India TV Hindi Business News & Hub

इस साल घटेगी सोने की मांग, आसमान छूती कीमत ने लोगों का मूड खराब किया, पढ़ें पूरी रिपोर्ट – India TV Hindi Business News & Hub

स्पेन में काम के घंटे घटाने का प्रस्ताव:  हर हफ्ते 40 की जगह 37.5 घंटे काम; कैबिनेट की मंजूरी, अब संसद में पेश होगा Today World News

स्पेन में काम के घंटे घटाने का प्रस्ताव: हर हफ्ते 40 की जगह 37.5 घंटे काम; कैबिनेट की मंजूरी, अब संसद में पेश होगा Today World News