[ad_1]
Veer Pahariya Post: वीर पहाड़िया इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड में कदम रखा है. स्काई फोर्स के बाद से वीर हर जगह छा रहे हैं. अब वीर के फैंस ने हाथापाई कर दी है. जिसके बाद वीर को माफी मांगनी पड़ रही है. दरअसल कॉमेडियन प्रणित ने वीर को लेकर अपने शो में मजाक उड़ाया था. जिसके बाद कुछ लोगों ने आकर उन्हें धमकी दी और मार पिटाई भी हुई.
कॉमेडियन प्रणित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोलापुर में एक शो के दौरान उन्होंने वीर को लेकर कुछ मजाक किया. शो के बाद कुछ लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे थे. जब भीड़ कम हुई तो 11-12 लोग आए और वो खुद को फैन बता रहे थे.
कॉमेडियन की पिटाई की
प्रणित ने अपने पोस्ट में बताया कि वो लोग मारने के इरादे से आए थे. उन्होंने बुरी तरह से लात-घूसों से पिटाई की और घायल हालत में छोड़कर चले गए. इन लोगों ने पिटाई के दौरान कहा- ‘अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मारके दिखा’. वीर को इस बारे में पता चला है तो उन्हें बहुत दुख हो रहा है.
वीर ने मांगी माफी
वीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- कॉमेडियन प्रणित के साथ जो हुआ उससे मैं शॉक्ड और दुखी हूं. मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि इस घटना से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मैं किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करता हूं. मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहूंगा.’ वीर ने आगे लिखा-जो हुआ उसके लिए मुझे माफ कर दें. किसी के भी साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. मैं पूरी तरह कोशिश करूंगा कि जिसने भी ये किया है, उसे इसकी सजा मिले.
बता दें स्काई फोर्स में वीर के साथ अक्षय कुमार और सारा अली खान अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
[ad_2]
वीर पहाड़िया पर जोक सुनाना कॉमेडियन को पड़ गया भारी, एक्टर ने पोस्ट करके मांगी माफी


