[ad_1]
Akshay Kumar Considers This Tv Actress As His Sister: रक्षाबंधन का त्यौहार बेहद नजदीक है. इस साल रक्षाबंधन सोमवार, 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस त्यौहार को बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी बड़े धूमधाम के साथ मनाते हैं. साल 2022 में तो बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार राखी के मौके पर ‘रक्षाबंधन’ नाम की फिल्म लेकर आए थे.
भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दिखाने वाली फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में अक्षय अहम रोल में नजर आए थे. वैसे आपको बता दें कि अक्षय टीवी इंडस्ट्री की एक मशहूर एक्ट्रेस को भी अपनी बहन मानते हैं. सालों पहले लगातार पांच साल तक अक्षय हर रक्षा बंधन पर एक टीवी एक्ट्रेस से राखी बंधवाते थे. ये खुलासा खुद अक्षय ने एक टीवी शो पर किया था. इसके बाद उस एक्ट्रेस से अक्षय ने फिर से राखी बंधवाई थी.
अक्षय को राखी बांधती थीं रुपाली गांगुली
जिस टीवी एक्ट्रेस को अक्षय अपनी बहन मानते हैं उनका नाम है रुपाली गांगुली. रुपाली गांगुली पहले फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इन दिनों वे पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में नजर आ रही हैं. एक बार रुपाली और अक्षय का सामना एक टीवी शो पर हुआ था. तब यहां दोनों ने अपनी पुरानी यादें तजा की थी.
साल 2022 में अक्षय कुमार स्टार प्लस के फैमिली शो ‘रविवार विद स्टार परिवार’ (Ravivaar with Star Parivaar) में अपनी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. तब रुपाली गांगुली ने अक्षय कुमार के लिए कहा था कि, ये सच में मेरे भाई है और मेरे दिल के बेहद करीब है. फिर अक्षय ने कहा था कि, ये आज से 30 साल पहले लगातार पांच साल तक मुझे राखी बांधती रही.
फिर रुपाली ने बांधी थीं अक्षय कुमार को राखी
इसके बाद ‘रविवार विद स्टार परिवार’ शो के मंच पर ही रुपाली गांगुली ने अक्षय कुमार को राखी बांधी थी. रुपाली ने अक्षय को तिलक लगाया. फिर उनकी आरती उतारी और सभी के सामने एक्टर क मुंह मीठा कराते हुए उन्हें राखी बांधी थी. इस दौरान अक्षय ने रुपाली की राखी की थाली पकड़ रखी थी. ये पल अक्षय के साथ ही रुपाली के लिए भी बेहद खास था.
यह भी पढ़ें: ‘चुपचाप वहां बैठ जाओ’, सलमान के सामने ही अक्षय ने लगा दी थी कैटरीना कैफ को डांट, देखें वीडियो
[ad_2]
इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस को बहन मानते हैं अक्षय कुमार, लगातार 5 साल तक बंधवाई थी राखी