{“_id”:”67a244d83da63639cc0930ab”,”slug”:”the-department-aims-to-add-24-thousand-students-ambala-news-c-36-1-amb1003-137075-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: विभाग का 24 हजार शिक्षार्थी जोड़ने का लक्ष्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उल्लास योजना के तहत लर्नर्स को जोड़ने के लिए सर्वे करता वालंटियर। विभाग – फोटो : हादसे में दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर।
अंबाला सिटी। शिक्षा विभाग की ओर से 15 से 80 वर्ष के निरक्षर शिक्षार्थी को जोड़ने के लिए सर्वे किया जा रहा है। यह सर्वे कई दिनों से चल रहा है। अभी तक इस योजना के तहत 11 हजार शिक्षार्थी पंजीकृत हो चुके हैं।
Trending Videos
विभाग ने 24 हजार शिक्षार्थी को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। वहीं, मार्च माह में योजना के तहत द्वितीय चरण की परीक्षा करवाई जाएगी। इसके साथ ही विभाग की ओर से राजकीय स्कूलों में शिक्षार्थी को पढ़ाने के लिए बनाए गए सामाजिक चेतना केंद्र का भी विभाग अधिकारी निरीक्षण करेंगे।
दरअसल, उल्लास कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी के लिए शिक्षा लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है। यह नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (एनआईएलपी) 2026-27 तक चलेगा। योजना के तहत 1275 वालंटियर शिक्षक सर्वे कर रहे हैं और 5600 वीटी अपने घरों में ही शिक्षार्थी को पढ़ा रहे हैं।
विभाग की ओर से बीते सितंबर माह में पहले चरण की परीक्षा राजकीय स्कूलों में करवाई गई थी। इस परीक्षा में 15 से 80 वर्ष आयु तक के बुजुर्गों ने भी परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 6204 शिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। अब इन उत्तीर्ण हुए शिक्षार्थी की दूसरे चरण की परीक्षा मार्च में करवाई जाएगी। विभाग की ओर से बुजुर्गों को चश्मा खरीदने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे कि उनको परीक्षा देने में दिक्कत न आए।
वर्जन
विभाग की ओर से 24 हजार शिक्षार्थी को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। मार्च में दूसरे चरण की परीक्षा करवाई जाएगी। यह परीक्षा 6204 शिक्षार्थी देंगे। अभी शिक्षार्थी को पंजीकृत करने के लिए सर्वे चल रहा है।