[ad_1]
करनाल हंसी रोड पर बने नालों के के ऊपर स्लैब ना होने के शिमला जाने वाला ट्रक नाले में उतर गया। ट्रक का एक टायर नाले में फस गया, जिस कारण ट्रक आधा झुक गया और जाम जैसी स्थिति बन गई। ट्रक के चालक ने बताया कि वह जब ट्रक मोड़ रहा था तो उसके आगे काफी गाड़ियां खड़ी थी जिसके चलते वह साथ में खुले नाले को नहीं देख पाया और ट्रक का पिछला टायर नाले में उतर गया। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाया और यातायात सुचारू करवाया। इसके बाद क्रेन मंगवा कर ट्रक को नाले से निकलवाया गया।
[ad_2]
VIDEO : करनाल में नाले में फंसा ट्रक, लगा जाम