in

Bill Gates की सालों पहले की गई भविष्यवाणियां हो रहीं सच! किताब में लिख दी थीं ये बातें Today Tech News

Bill Gates की सालों पहले की गई भविष्यवाणियां हो रहीं सच! किताब में लिख दी थीं ये बातें Today Tech News

[ad_1]

बिल गेट्स को इतिहास के सबसे बड़े टेक्नोलॉजिस्ट में गिना जाता है. उन्होने अपनी एक किताब में भविष्य के लिए प्रेडिक्शन की थी, जो आज के समय में एकदम सच होती दिख रही हैं.

प्राइस कंपेरिजन वेबसाइट्स- बिल गेट्स ने एक प्रेडिक्शन प्राइस कंपेरिजन वेबसाइट को लेकर की थी. उन्होंने कहा था कि भविष्य में सिर्फ एक ही वेबसाइट की मदद से तमाम सर्वर्स का डाटा खंगाला जा सकता है और सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसिस के प्राइस को कंपेयर कर सकते हैं.

प्राइस कंपेरिजन वेबसाइट्स- बिल गेट्स ने एक प्रेडिक्शन प्राइस कंपेरिजन वेबसाइट को लेकर की थी. उन्होंने कहा था कि भविष्य में सिर्फ एक ही वेबसाइट की मदद से तमाम सर्वर्स का डाटा खंगाला जा सकता है और सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसिस के प्राइस को कंपेयर कर सकते हैं.

मोबाइल डिवाइस पर निर्भरता- आज के समय में हम अपने लगभग सभी कार्यो के लिए अपने फोन पर निर्भर हो गए हैं. इसे लेकर बिल गेट्स ने 1999 में ही प्रेडिक्शन कर दी थी.

मोबाइल डिवाइस पर निर्भरता- आज के समय में हम अपने लगभग सभी कार्यो के लिए अपने फोन पर निर्भर हो गए हैं. इसे लेकर बिल गेट्स ने 1999 में ही प्रेडिक्शन कर दी थी.

ऑनलाइन पेमेंट्स- आज Paytm से लेकर Googlepay और तमाम प्लेटफॉर्म हैं, जो हमें ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देते हैं. इसका  जिक्र भी गेट्स ने अपनी किताब में कर दिया था.

ऑनलाइन पेमेंट्स- आज Paytm से लेकर Googlepay और तमाम प्लेटफॉर्म हैं, जो हमें ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देते हैं. इसका जिक्र भी गेट्स ने अपनी किताब में कर दिया था.

पर्सनल असिस्टेंट्स- बिल गेट्स ने इसके बारे में भी अपनी किताब में लिखा हुआ है और आज हम सब अपनी डेली लाइफ में भी इसका इस्तेमाल करते है. चाहे वह सीरी हो या एलेक्सा या फिर हो गूगल असिस्टेंट, ये सब हमारे जीवन को आसान बनाने में लगे हुए हैं.

पर्सनल असिस्टेंट्स- बिल गेट्स ने इसके बारे में भी अपनी किताब में लिखा हुआ है और आज हम सब अपनी डेली लाइफ में भी इसका इस्तेमाल करते है. चाहे वह सीरी हो या एलेक्सा या फिर हो गूगल असिस्टेंट, ये सब हमारे जीवन को आसान बनाने में लगे हुए हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बढ़ना- 1999 में ही बिल गेट्स ने भविष्यवाणी की थी कि आने वाले समय में ऐसे प्लेटफॉर्म होंगे, जिनकी मदद से लोग अपने परिवार और करीबियों के साथ इंटरेक्ट कर पाएंगे. आज सोशल मीडिया का दौर है और उनकी यह बात भी सच साबित हुई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बढ़ना- 1999 में ही बिल गेट्स ने भविष्यवाणी की थी कि आने वाले समय में ऐसे प्लेटफॉर्म होंगे, जिनकी मदद से लोग अपने परिवार और करीबियों के साथ इंटरेक्ट कर पाएंगे. आज सोशल मीडिया का दौर है और उनकी यह बात भी सच साबित हुई है.

Published at : 04 Feb 2025 01:44 PM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज

[ad_2]
Bill Gates की सालों पहले की गई भविष्यवाणियां हो रहीं सच! किताब में लिख दी थीं ये बातें

एक्टर्स के पास जाने से डरते थे सूरज बड़जात्या, ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग का सुनाया मजेदार किस्सा Latest Entertainment News

एक्टर्स के पास जाने से डरते थे सूरज बड़जात्या, ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग का सुनाया मजेदार किस्सा Latest Entertainment News

Dell is ending its hybrid work policy next month, asks employees to return to office: Report Today World News

Dell is ending its hybrid work policy next month, asks employees to return to office: Report Today World News