[ad_1]
{“_id”:”67a10beeb7a252c7a30a999c”,”slug”:”protested-against-the-team-that-went-to-catch-animals-rewari-news-c-198-1-rew1001-214823-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: पशु पकड़ने गई टीम का किया विरोध”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 04 Feb 2025 12:03 AM IST

संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा के आदेश पर जब पशु पकड़ने वाली एजेंसी ने कार्रवाई तेज की तो पशुपालक इसका विरोध करने लगे हैं। सोमवार को कृष्णा नगर में जब पशुओं को पकड़ने के लिए टीम गई तो पशुपालक विरोध पर उतर आए।
इस दौरान पशुपालकों ने पशुओं को छुड़ाने की भी कोशिश की। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस की मौजूदगी में पशु पकड़ने वाली एजेंसी के कर्मचारी और पशुपालक आपस में बहसबाजी करते रहे। मामले की जानकारी एजेंसी की तरफ से तुरंत उच्च अधिकारियों को दी गई। इस दौरान जब देखा कि विवाद ज्यादा बढ़ रहा है तो एजेंसी का ठेकेदार डीसी को शिकायत देने के लिए पहुंच गया। उसने बताया कि पशुपालक पशुओं को पकड़ने नहीं दे रहे हैं। अब डीसी ने आदेश दिए हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मामले में नगर परिषद के ईओ संदीप का कहना है कि पुलिस को पूरी घटना से अवगत करा दिया गया है। एसपी को भी जानकारी दे दी गई है। मामले में चाहते हैं कि उचित कार्रवाई हो।
[ad_2]
Rewari News: पशु पकड़ने गई टीम का किया विरोध

