[ad_1]
दिल्ली विधानसभा 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. इस दिन पंचांग अनुसार अष्टमी की तिथि रहेगी. रात 8 बजकर 34 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा. यानि 5 फरवरी को अष्टमी की तिथि और भरणी नक्षत्र में 699 उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी. पंचांग के मुताबिक बुधवार को चंद्रमा मंगल की राशि मेष में विचरण करेगा.
ज्योतिष ग्रंथों में अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिव और रुद्र हैं. वहीं इस तिथि को माता दुर्गा की शक्ति के तौर पर भी देखा जाता है. इस दिन मां दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व है. वहीं भरणी नक्षत्र को ज्योतिष में विशेष माना गया है. इसकी गिनती शक्तिशाली नक्षत्रों में होती है. जिसका स्वामी शुक्र ग्रह है. भरणी नक्षत्र को एक नए जीवम चक्र के आरंभ के तौर पर भी देखा जाता है. इस नक्षत्र को क्रिएटिव, महत्वाकंक्षा और मुक्त विचार वाला भी माना गया है.
ग्रहों की गणना से मिल रहे संकेतों की मानें तो इस दिन यानि वोटिंग वाले दिन शनि, राहु, केतु और बृहस्पति आदि ग्रहों का विशेष प्रभाव देखने को मिल रहा है. शनि ग्रह को जनता का कारक माना गया है. 5 फरवरी को शनि भाद्रपद नक्षत्र के द्वितीय पद में विराजमान रहेंगे. वहीं राशि की बात की जाए तो शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं. ज्योतिष की गणना से कह सकते हैं कि इस चुनाव में मतदाता बहुत सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं. शनि के कारण कमजोर, दलित वर्ग के मतदाताओं की भूमिका इस चुनाव में अहम होने जा रही है. कन्या राशि में केतु का गोचर इस बात का भी संकेत दे रहा है कि इस चुनाव में साफ, सफाई, प्रदूषण, शिक्षा, स्वास्थ्य और दिल्ली के विकास के साथ-साथ धर्म भी एक बड़ा अहम मुद्दा बन सकता है.
गुरु की राशि ‘मीन’ में पाप ग्रह राहु के साथ राक्षसों के सलाहकार शुक्र के साथ युति इस चुनाव में साम दाम दंड भेद की झलक देखने को मिलेगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका भी अहम निकल कर आ रही है. कुछ स्थानों पर पुलिस बल को सख्ती बरतनी पड़ सकती है. मतदान के दौरान वोटिंग को प्रभावित करने के समाचार भी आ सकते हैं. वोटर को किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचना होगा. इस चुनाव में सीनियर सिटीजन मतदान को लेकर अधिक उत्साहित नजर आएंगे. युवाओं में भी इस चुनाव को लेकर जागरुकता देखने को मिलेगी. प्रशासनिक स्तर पर किए गए इंतजामों की भी चर्चा सुनने को मिलेगी. वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- आप, भाजपा या कांग्रेस ‘दिल्ली’ में किसकी बनेगी सरकार? ज्योतिषाचार्य ने ग्रहों की गणना से समझा दिया पूरा गणित
[ad_2]
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कल मतदान, ग्रहों की चाल से मिल रहे चौंकाने वाले संकेत!