[ad_1]
बसपा नेता व वकील हरबिलास की पांच गोलियां मारकर हत्या होने के बाद सोमवार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उनके निवास स्थान रज्जू माजरा गांव पहुंचे। हरबिलास के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। उनके साथ अंबाला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया भी थे। मुख्यमंत्री ने परिवार को जल्द सभी आरोपियों के गिरफ्तार होने का आश्वासन दिया। करीब 20 मिनट बैठने के बाद वह आगे रवाना हो गए। उधर, गोलीकांड के दौरान हरबिलास संग कार में बैठे गूगल पंडित व वेंकट गर्ग के भाई तुषार गर्ग को पुलिस ने सोमवार कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को दो दिन के रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दरअसल, 24 जनवरी की रात को नारायणगढ़ में इनोवा सवार हरबिलास की पांच गोलियां मारकर हुई हत्या मामले में पुलिस अभी तक 8 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। शूटर राजन व अभिषेक उर्फ मंगू पांच दिन के रिमांड पर चल रहे हैं। जबकि एक शूटर सागर का एनकाउंटर हुआ।
[ad_2]
Source link