in

Hindenburg Nathan Anderson: जानिए कौन हैं नाथन एंडरसन, हिंडनबर्ग के हमलों के पीछे चलता है इनका दिमाग Business News & Hub

[ad_1]

Hindenburg Research: हिंडनबर्ग रिसर्च ने आखिरकार शनिवार रात एक बार फिर से भारत पर ही हमला किया है. मगर, इस बार उनके निशाने पर कोई कारोबारी समूह नहीं बल्कि भारत की शेयर मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) और उनके पति धवल बुच (Dhawal Buch) रहे हैं. हिंडनबर्ग का आरोप है कि अडानी ग्रुप के पैसे का हेरफेर करने में इन दोनों का हाथ है. हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नाथन एंडरसन (Nathan Anderson) ने शनिवार सुबह ही एक ट्वीट के जरिए इस हमले का ऐलान कर दिया था. हिंडनबर्ग की रिपोर्टों को तैयार करने में उन्हीं के तेजतर्रार दिमाग का हाथ होता है.

कॉरपोरेट फ्रॉड का खुलासा करने में हासिल है महारत 

हिंडनबर्ग रिसर्च का दावा है कि वह न्यूयॉर्क स्थित एक फॉरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म है. कंपनी दावा करती है कि उसे कॉरपोरेट फ्रॉड और कारोबार के गलत तौर-तरीके इस्तेमाल करने वाले कंपनियों के खुलासे करने में महारत हासिल है. नाथन एंडरसन ने कंपनी की स्थापना साल 2017 में की थी. यह पब्लिक ट्रेडेड कंपनियों के स्टॉक के बारे में डिटेल रिपोर्ट देकर चर्चाओं में आई थी. हिंडनबर्ग कंपनियों में अकाउंटिंग गड़बड़ियों, मैनेजमेंट में मौजूद खराब लोगों, अवैध ट्रांजेक्शन और कारोबार के बारे में खुलासे करती रहती है.

हिंडनबर्ग त्रासदी से लिया गया था कंपनी का नाम  

इस कंपनी का नाम साल 1937 की हिंडनबर्ग त्रासदी (Hindenburg Disaster) के नाम पर रखा गया था. नाथन एंडरसन का मानना था कि उनका मिशन निवेशकों को वित्तीय त्रासदी से बचाने का है ताकि छोटे निवेशकों को कंपनियों के गलत तरीकों से नुकसान न पहुंचे. भारत में अडानी ग्रुप (Adani Group) के अलावा सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) को निशाना बनाने के अलावा नाथन एंडरसन ने ईवी स्टार्टअप निकोला कॉर्पोरेशन (Nikola Corporation) पर भी सितंबर, 2020 में हमला किया था. इसके बाद निकोला कॉर्पोरेशन के शेयर तेजी से नीचे गए थे और उसे कई जांच का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें

Hindenburg: हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी चेयरपर्सन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अडानी घोटाले से है कनेक्शन, इस कंपनी में है हिस्सा



[ad_2]
Hindenburg Nathan Anderson: जानिए कौन हैं नाथन एंडरसन, हिंडनबर्ग के हमलों के पीछे चलता है इनका दिमाग

महिंद्रा थार रॉक्स का फ्रंट लुक रिवील:SUV के 5-डोर वर्जन में LED हेडलैंप और प्रीमियम इंटीरियर मिलेगा, मारुति जिम्नी से टक्कर Today Tech News

महिंद्रा थार रॉक्स का फ्रंट लुक रिवील:SUV के 5-डोर वर्जन में LED हेडलैंप और प्रीमियम इंटीरियर मिलेगा, मारुति जिम्नी से टक्कर Today Tech News

पिता की मौत के बाद बेटी ने उठाया ये कदम, 20 साल की उम्र में ऑटो चलाकर… Latest Haryana News