in

Mahendragarh-Narnaul News: नांगल चौधरी के वार्ड 10 में पानी की किल्लत से लोग परेशान haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: नांगल चौधरी के वार्ड 10 में पानी की किल्लत से लोग परेशान  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर-16नांगल चौधरी के वार्ड नंबर दस में टैंकर द्वारा की जा रही पानी की सप्लाई। संवाद

नांगल चौधरी। पिछले 10 दिनों से वार्ड नंबर दस के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इससे वार्ड के लोगों को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। पेयजल की आपूर्ति के लिए निजी टैंकरों का सहारा लेकर पानी की कमी को दूर किया जा रहा हैं, जबकि अभी इस मौसम में पानी की ज्यादा डिमांड भी नहीं है। इसके बावजूद पेयजल पूर्ति नहीं हो रही है। पानी की किल्लत के बारे में विभागीय अधिकारियों को भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन पानी की किल्लत कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है।

Trending Videos

वार्ड के लोगों ने बताया कि पिछले 10 से 15 दिनों से वार्ड में पीने का पानी सप्लाई नहीं हो रहा हैं। अगर नल में पानी आता है तो कुछ ही देर आता है। जिससे केवल एक या दो ही बाल्टी पानी भरी जाती है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से समस्या का समाधान करते हुए पेयजल आपूर्ति की गुहार लगाई है। जब विभाग के कार्यालय में जाकर पानी आपूर्ति के बारे में बात की तो कर्मचारी का कहना हैं कि आगे से पानी नहीं आ रहा है। सप्लाई टैंकों में पानी नहीं है। जब आगे से सप्लाई आएगी तो पानी घरों में पानी सप्लाई किया जाएगा।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: नांगल चौधरी के वार्ड 10 में पानी की किल्लत से लोग परेशान

Mahendragarh-Narnaul News: महिला के हत्यारे को पांच साल का कठोर कारावास  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: महिला के हत्यारे को पांच साल का कठोर कारावास haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: प्रदर्शनी में विज्ञान की समझ को दर्शाया  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: प्रदर्शनी में विज्ञान की समझ को दर्शाया haryanacircle.com