in

नीरज चोपड़ा के बयान से फैंस हुए मायूस, कहा- अगर मेडल नहीं जीत पाई तो विनेश को मत भूलना Today Sports News

नीरज चोपड़ा के बयान से फैंस हुए मायूस, कहा- अगर मेडल नहीं जीत पाई तो विनेश को मत भूलना Today Sports News

[ad_1]

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने भारतीयों से अनुरोध किया है कि वे रजत पदक के लिए कोर्ट में चल रही लड़ाई के दौरान पहलवान विनेश फोगट को न भूलें। पेरिस में एक कार्यक्रम में बोलते हुए नीरज ने कहा कि प्रशंसकों में उन एथलीटों को भूलने की आदत होती है जो ओलंपिक से पदक नहीं लाते। नीरज ने जनता से अपील की है कि विनेश के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। नीरज के इस बयान से लोगों मायूस हो गए हैं क्योंकि खेल पंचाट का तदर्थ प्रभाग भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर शनिवार को अपना फैसला सुनाएगा। ये फैसला विनेश के पक्ष में भी हो सकता है और शायद खिलाफ भी जा सकता है।

विनेश ने स्वर्ण विजेता सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराकर बाहर किए जाने के खिलाफ अपील की थी। विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं।

नीरज चोपड़ा ने इंडिया ओपन हाउस में एक इंटरव्यू में कहा, ”हम सब जानते हैं कि अगर उसे मेडल मिला तो ये बहुत अच्छा होगा। अगर ये सब नहीं हुआ होता तो वह मेडल जीत गई होती। अगर हम मेडल जीतते तो लोग कुछ समय याद रखते हैं और हमें चैंपियन बताते हैं लेकिन अगर हम मेडल नहीं हासिल करते तो वो हमें भूल जाते हैं। मैं लोगों से सिर्फ इतना अनुरोध करना चाहता हूं कि विनेश ने देश के लिए जो किया है उसे न भूलें।”

करीबी मुकाबले में हारीं रीतिका हुड्डा, रेपेचेज से मेडल जीतने का मौका

वहीं नीरज चोपड़ा के इस बयान से ऐसा मालूम हो रहा है कि शायद पहलवान विनेश फोगाट द्वारा खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग के समक्ष उनके वजन में विफलता के खिलाफ दायर आवेदन का फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा है। जिसकी वजह से नीरज ने प्रशंसकों से ऐसी अपील की है।

[ad_2]
नीरज चोपड़ा के बयान से फैंस हुए मायूस, कहा- अगर मेडल नहीं जीत पाई तो विनेश को मत भूलना

विराट की नहीं, बल्कि इस स्टार तेज गेंदबाज की दीवानी थी ये बॉलीवुड हसीना; खुद किया बड़ा खुलासा Today Sports News

Paris Olympics: Break dancing steers Games towards the youth Today Sports News

Paris Olympics: Break dancing steers Games towards the youth Today Sports News