in

सोने की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड, 400 रुपये की बढ़त के साथ 85 हजार पार पहुंचा भाव Business News & Hub

सोने की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड, 400 रुपये की बढ़त के साथ 85 हजार पार पहुंचा भाव Business News & Hub

[ad_1]

Gold and Silver Price: दिल्ली में आज सोने का भाव 400 रुपये उछलकर 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार मांग के कारण कीमत में इस कदर इजाफा हुआ है. जबकि कारोबारियों ने सोने की कीमत में हुई इस बढ़त का श्रेय रुपये में हुई तेज गिरावट और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में हुई तेल हलचल को दिया. 

#

ट्रंप ने इन देशों पर लगाया टैरिफ

दरअसल, कनाडा, मेक्सिको और चीन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने ट्रेड वॉर की सुगबुगाहट और डॉलर इंडेक्स में उछाल के बीच रुपये में भारी गिरावट आई है.  विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया 55 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 87.17 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. 

सोने की लगातार बढ़ रहीं कीमतें 

शनिवार को 99.9 परसेंट शुद्धता वाला सोना 84,900 रुपये प्रति 1`10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ, जबकि 99.5 परसेंट शुद्धता वाले सोने में लगातार चौथे सत्र में तेजी जारी रही और यह 400 रुपये उछाल के साथ 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 84,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. 

इस बीच, चांदी की भी कीमत में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और आज इसकी कीमत 300 रुपये की बढ़त के साथ 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 95,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था.  इस बीच, एमसीएक्स वायदा कारोबार में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंधों में 461 रुपये या 0.56 परसेंट की तेजी आई, जो 82,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 

इस वजह से बढ़ीं कीमतें 

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने इस पर द मिंट से बात करते हुए कहा, एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में गजब की तेजी आई है. अमेरिका की तरफ से संभावित ट्रेड वॉर 2.0 की आशंकाओं के बीच सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते सोने पर निवेश में तेजी आई है. 

ये भी पढ़ें:

Indian Railway: अमीरों से हो रही इंडियन रेलवे को जमकर कमाई, लक्जरी ट्रेनों ने भर दी सरकार की तिजोरी

[ad_2]
सोने की कीमत ने बनाया नया रिकॉर्ड, 400 रुपये की बढ़त के साथ 85 हजार पार पहुंचा भाव

ये रिश्ता क्या कहलाता की अभिरा को मिला रियल लाइफ अरमान? समृद्धि शुक्ला ने दिया हिंट – India TV Hindi Latest Entertainment News

ये रिश्ता क्या कहलाता की अभिरा को मिला रियल लाइफ अरमान? समृद्धि शुक्ला ने दिया हिंट – India TV Hindi Latest Entertainment News

Sai Sudharsan returns to TN squad for Ranji quarterfinals Today Sports News

Sai Sudharsan returns to TN squad for Ranji quarterfinals Today Sports News