चंडीगढ़ में युवकों की गुंडागर्दी: पत्नी के साथ जा रहे व्यक्ति की एक्टिवा को मारी टक्कर, बांधकर पीटा, भागकर थाने पहुंचा तो बची जान Chandigarh News Updates
{“_id”:”67a0ec8b54aa2bac18028d87″,”slug”:”many-people-tied-man-and-beaten-in-chandigarh-2025-02-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चंडीगढ़ में युवकों की गुंडागर्दी: पत्नी के साथ जा रहे व्यक्ति की एक्टिवा को मारी टक्कर, बांधकर पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
व्यक्ति को पेड़ से बांधकर पिटा। – फोटो : संवाद
विस्तार
सेक्टर-37 में पत्नी के साथ एक्टिवा जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मारकर गिरा दिया। कार और मोटरसाइकिल सवारों ने उसे गाड़ी में डालकर बांधकर पीटा। इसके बाद पीड़ित को कार में मौलीजागरां उठा ले गए। यहां से किसी तरह भागकर पीड़ित ने थाने में पहुंचकर जान बचाई। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापामार रही है।
Trending Videos
डड्डूमाजरा के रहने वाले 26 साल के राणा ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-22 में फड़ी लगाता है। वह अपनी पत्नी के साथ एक्टिवा पर सेक्टर-22 से डड्डूमाजरा जा रहा था। उसने अपनी एक्टिवा सेक्टर-37 पेट्रोल पंप की तरफ मोड़ ली। इसी बीच पीछे से एक लाल रंग की स्विफ्ट कार और एक बाइक पर कुछ युवक आए। उन्होंने रात करीब सवा 10 बजे एक्टिवा को टक्कर मार दी। इससे राणा और उसकी पत्नी सड़क पर गिर पड़े।
इसके बाद आरोपी राणा को अपनी गाड़ी में डालकर बांधकर पिटाई करते हुए मौलीजागरां ले गए। वहां से किसी तरह मौलीजागरां थाने पहुंचा तो जान बची। आरोपियों ने मोबाइल और 10 हजार रुपये छीन लिए। मौलीजागरां थाना पुलिस ने घायल का मनीमाजरा अस्पताल में मेडिकल करवाया। हालांकि, हादसे में उसकी पत्नी को कोई चोट नहीं आई है।
[ad_2]
चंडीगढ़ में युवकों की गुंडागर्दी: पत्नी के साथ जा रहे व्यक्ति की एक्टिवा को मारी टक्कर, बांधकर पीटा, भागकर थाने पहुंचा तो बची जान