in

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या फिर कोर्ट पहुंचीं: फेक न्यूज सर्कुलेशन से जुड़ा मामला; हेल्थ खराब से लेकर निधन तक की खबर चलाई गई थी Latest Entertainment News

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या फिर कोर्ट पहुंचीं:  फेक न्यूज सर्कुलेशन से जुड़ा मामला; हेल्थ खराब से लेकर निधन तक की खबर चलाई गई थी Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन ने एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल, 2023 में आराध्या ने यूट्यूब और गूगल के खिलाफ उनसे जुड़ी फेक न्यूज प्रसारित करने का आरोप लगाया था। साथ ही, ऐसी खबरों के सर्कुलेशन पर रोक लगाने की भी मांग की थी।

तब दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल को फटकार लगाते हुए सारी फेक खबरें हटाने के निर्देश दिए थे। अब आराध्या ने नई याचिका में आरोप लगाया है कि इस मामले में अभी तक उचित कार्रवाई नहीं हुई है। फेक खबरें अभी भी कुछ साइट्स पर उपलब्ध हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी।

निधन की भी खबर चला दी गई थी आराध्या की याचिका के मुताबिक, हाईकोर्ट की दखलअंदाजी के बावजूद उनके हेल्थ से जुड़ी भ्रामक खबरें अब भी इंटरनेट पर मौजूद हैं। इन्हें पूरी तरह से हटाया नहीं गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 में कुछ यूट्यूब चैनल्स ने आराध्या को लेकर गलत खबरें दिखाईं। बताया गया कि आराध्या काफी बीमार हैं। यहां तक कि उनके निधन की भी गलत खबर चला दी गई थी।

कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की थी बच्चन परिवार ने इस मामले तो बेहद गंभीरता से लिया था। आराध्या ने 2023 में अपने पिता अभिषेक बच्चन के जरिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया। कोर्ट ने भी मामले को गंभीरता से लिया था।

उस वक्त केस को देख रहे जस्टिस सी हरि शंकर ने ऐतराज जाहिर करते हुए कहा था- हर बच्चे को सम्मान का अधिकार है, फिर चाहे वो किसी सेलिब्रिटी का बच्चा हो या आम व्यक्ति का। खास तौर पर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में बच्चे के बारे में गलत जानकारी का प्रसार कानून सहन नहीं करेगा। आगे भी इस तरह की फर्जी खबरें शेयर न की जाएं।

——————————-

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या फिर कोर्ट पहुंचीं: फेक न्यूज सर्कुलेशन से जुड़ा मामला; हेल्थ खराब से लेकर निधन तक की खबर चलाई गई थी

‘मुझे एक दोस्त पर भरोसा था…मुझे धोखा मिला’, ये लिखकर 21 साल की छात्रा ने दी जान – India TV Hindi Politics & News

‘मुझे एक दोस्त पर भरोसा था…मुझे धोखा मिला’, ये लिखकर 21 साल की छात्रा ने दी जान – India TV Hindi Politics & News

4 खिलाड़ियों को बल्ले और दो को पूरी किट, दिल्ली के युवा क्रिकेटरों पर कोहली ने लुटाया प्यार Today Sports News

4 खिलाड़ियों को बल्ले और दो को पूरी किट, दिल्ली के युवा क्रिकेटरों पर कोहली ने लुटाया प्यार Today Sports News