in

Online Task के बदले दिया कमाई का लालच, स्कैमर्स ने ठग लिए 51 लाख रुपये, Scam से खुद को ऐसे रखें Today Tech News

Online Task के बदले दिया कमाई का लालच, स्कैमर्स ने ठग लिए 51 लाख रुपये, Scam से खुद को ऐसे रखें Today Tech News

[ad_1]

Cyber Crime के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. एक ताजा मामले में राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के एक व्यक्ति से 51 लाख रुपये की ठगी की गई है. 31 वर्षीय पीड़ित को टेलीग्राम पर कुछ टास्क पूरे करने के बदले कमाई होने का लालच दिया गया था. लालच में आकर पीड़ित ने पैसा लगा दिया, लेकिन जब पैसे निकालने की बारी आई तो उसे ठगी का पता चला. आइए पूरा मामला जानते हैं.

अनजान नंबर से आया था मैसेज

पुलिस की दी शिकायत में 31 वर्षीय पीड़ित ने बताया कि 18 जनवरी को WhatsApp पर उसके पास एक अनजान नंबर से मैसेज आया. मैसेज भेजने वाली महिला ने खुद का नाम पल्लवी बताया था और पीड़ित को कुछ टास्क पूरा करने के बदले कमाई की बात कही. महिला ने पीड़ित से 2,000-8,000 रुपये जमा कराने को कहा. पैसे जमा कराते ही पीड़ित को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया.

टास्क पूरा करने का दिया गया था काम- पीड़ित

पीड़ित ने बताया कि ग्रुप में क्रिप्टोकरेंसी आदि के बारे में जानकारी आती थी और उसे कुछ टास्क पूरे करने का काम किया गया. अगले 4 दिनों में स्कैमर्स ने पीड़ित से 32 अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 51 लाख से ज्यादा पैसे जमा करवा लिए. इसके बाद उसके पोर्टफोलियो में कुल 60 लाख रुपये का फायदा दिखाया गया. जब पीड़ित ने यह पैसा निकालना चाहा तो स्कैमर्स ने उससे और पैसे मांगे. तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस को शिकायत दी.

ऐसे Scam से बचने के लिए सावधानी जरूरी

आजकल वर्क फ्रॉम होम या टेलीग्राम के जरिए टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. इनसे बचाव के लिए सतर्क रहना जरूरी है. इसके लिए जरूरी है कि सोशल मीडिया पर आए मैसेज या विज्ञापन के लालच में न आए. अगर कोई अनजान व्यक्ति WhatsApp, ईमेल या कॉल के माध्यम से आपसे संपर्क करें तो सावधान हो जाएं और उसे कोई भी जानकारी न दें. साथ ही अनजान नंबरों से आए मैसेज, लिंक या फाइल पर क्लिक न करें. 

ये भी पढ़ें-

OpenAI लेकर आई एक और AI Agent, मिनटों में कर देगा घंटों में होने वाला यह काम, इन लोगों को होगा फायदा

[ad_2]
Online Task के बदले दिया कमाई का लालच, स्कैमर्स ने ठग लिए 51 लाख रुपये, Scam से खुद को ऐसे रखें

AI, ‘मेक इन इंडिया’ से लेकर चीन-अमेरिका तक, राहुल गांधी के संबोधन की 10 बड़ी बातें – India TV Hindi Politics & News

AI, ‘मेक इन इंडिया’ से लेकर चीन-अमेरिका तक, राहुल गांधी के संबोधन की 10 बड़ी बातें – India TV Hindi Politics & News

Prithviraj Sukumaran ने Marco पर दिल जीतने वाली बात कह दी, L2:Empuraan & Mohan lal के बारे में बताया Latest Entertainment News

Prithviraj Sukumaran ने Marco पर दिल जीतने वाली बात कह दी, L2:Empuraan & Mohan lal के बारे में बताया Latest Entertainment News