[ad_1]
गुरुग्राम. भारतीय खिलाड़ी विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में खूब चर्चा में रहीं. अपने फाइनल मुकाबले से पहले ही डिसक्वालीफिकेशन को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं. अब विनेश फोगाट को लेकर हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. संजय सिंह ने कहा कि अगर विनेश फोगाट चाहें तो भाजपा उनके लिए टिकट पर विचार कर सकती है. संजय सिंह ने News18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि ‘विनेश फोगाट के साथ जो हुआ उस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. विनेश फोगाट को खुद फैसला लेना होगा कि वे खेलना चाहती हैं या राजनीति में आना चाहती हैं.
अगर विनेश फोगाट भी राजनीति में आती हैं तो उन्हें भाजपा भी टिकट देकर चुनाव लड़ाने पर विचार कर सकती है. विनेश फोगाट अगर राजनीति में आती हैं तो उनका स्वागत है. भाजपा का संगठन विनेश को टिकट देने पर विचार करेगा. लेकिन मैं ये मानता हूं कि विनेश का गेम अभी बचा हुआ है. इसलिए खेल मंत्री के नाते मेरी राय में उन्हें खेलना चाहिए. विनेश प्रदेश और देश का गौरव हैं. विनेश के साथ जो हुआ उसका दुःख सभी को है. भूपिंदर हुड्डा का विनेश को राज्यसभा भेजने का बयान सिर्फ राजनैतिक स्टंट है. भूपिंदर हुड्डा ने पहले कभी किसी खिलाड़ी को राज्यसभा क्यों नहीं भेजा. भूपिंदर हुड्डा को सिर्फ अपना बेटा नजर आता है.’
पूर्व सीएम ने कही थी राज्यसभा भेजने की बात
बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही में विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की बात कही थी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि अगर पार्टी के पास पर्याप्त विधायक होते तो वह विनेश को राज्यसभा भेजते. अब इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने भी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह ने इंटरव्यू में कहा कि विनेश फोगाट अगर राजनीति करना चाहती हैं तो उनका स्वागत है.
[ad_2]
Source link