[ad_1]
School Closed : सावन के महीने में जगह-जगह सड़कों पर कांवड़ियों के हुजूम देखे जा सकते हैं. इसके चलते उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. ताकि रूट डायवर्जन और भीड़ की वजह से स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना न करना पड़े. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर और सहारनपुर के बाद गाजियाबाद और नोएडा में भी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 2 अगस्त तक बंद रहेंगे.
उत्तराखंड के हरिद्वार में भी सावन मेला की वजह से दो अगस्त तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, हरियाणा आज 31 जुलाई को गजटेड हॉलिडे होती है. यह छुट्टी शहीद उधम सिंह की शहादत दिवस के उपलक्ष्य में घोषित की गई है. यह आदेश राज्य के सभी स्कूलों पर लागू है. स्कूलों के अलावा सरकारी कार्यालयों में भी छुट्टी होती है.
नोएडा में ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं
नोएडा प्रशासन ने कहा है कि 31 जुलाई और एक अगस्त को पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी. जबकि दो अगस्त को छुट्टी घोषित की गई है.
गाजियाबाद में स्कूल बंद
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने यातायात डायवर्जन के चलते स्कूलों में 29 जुलाई से दो अगस्त तक की छुट्टी घोषित की है. यूपी का मुजफ्फरनगर, हापुड़, मेरठ, वाराणसी और सहारनपुर जिला प्रशासन पहले ही दो अगस्त तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर चुका है. इन सभी जगहों के जिला प्रशासन के आदेशानुसार, यहां के प्राइमरी, हायर प्राइमरी, सेकेंडरी, सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें
स्कूली बच्चों को बढ़ई, माली, कुम्हार के यहां करनी होगी इंटर्नशिप, बिना बैग के होगी पढ़ाई
Tags: Education news, Kanwar yatra, School closed
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 09:33 IST
[ad_2]
Source link