in

Sirsa News: कार व बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर, पति-पत्नी व बेटी घायल Latest Haryana News

Sirsa News: कार व बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर, पति-पत्नी व बेटी घायल Latest Haryana News

[ad_1]


घटना स्थल पर खड़ी दुघर्टनाग्रस्त कार।   संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रोड़ी। गांव रोहन में कालांवाली-रोड़ी रोड पर कार व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दंपती और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को पंजाब के मानसा में भर्ती करवाया गया है।

करीब एक साल पहले गांव रोहन के पास सिंचाई विभाग ने सड़क के बीच में से सरकारी खाल के लिए लाइन डाली थी। इसके बाद विभाग ने सड़क की मरम्मत नहीं करवाई। इस कारण पुलिया की जगह में गड्ढा हो चुका है। रविवार को दोपहर 2.30 बजे कार सवार मलकीत सिंह अपने परिजनों के साथ पंजाब के सरदूलगढ़ में शादी समारोह में जा रहा था।

बाइक पर गांव झंडा के गुरचरण सिंह अपनी पत्नी दर्शना कौर व बेटी जसबिंद्र के साथ पंजाब के जलालाबाद में आयोजित एक शादी समारोह में जा रहे थे। जैसे ही दोनों वाहन गांव रोहन के पास पुलिया के नजदीक पहुंचे तो कार व बाइक असंतुलित होकर आमने-सामने टक्कर गई। हादसे में गुरचरण सिंह, उसकी पत्नी दर्शना कौर व बेटी जसबिंद्र घायल हो गई। डायल 112 की टीम के एसआई सुभाष चंद्र व हरपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को पंजाब के सरदूलगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें मानसा रेफर कर दिया।

:::::::::::::::::::::::::

कई बार अधिकारियों को करवा चुका हूं अवगत

गांव रोहन के सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से इस पुलिया की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी के विभागीय अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक विभागीय अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया।

[ad_2]
Sirsa News: कार व बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर, पति-पत्नी व बेटी घायल

Rewari News: श्याम बाबा का किया शृंगार, श्रद्धालुओं में बांटे पीले वस्त्र  Latest Haryana News

Rewari News: श्याम बाबा का किया शृंगार, श्रद्धालुओं में बांटे पीले वस्त्र Latest Haryana News

Rewari News: कोसली के दिनेश जेएनयू में सह अध्यापक पद पर चयनित  Latest Haryana News

Rewari News: कोसली के दिनेश जेएनयू में सह अध्यापक पद पर चयनित Latest Haryana News