in

Ambala News: कक्षा 12वीं मेडिकल से दीया मिस डीएवी बनी Latest Haryana News

Ambala News: कक्षा 12वीं मेडिकल से दीया मिस डीएवी बनी Latest Haryana News

[ad_1]


शहर के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया। स्कूल

अंबाला सिटी। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में सुसज्जित विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और कला का परिचय देते हुए विद्यालय के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

Trending Videos

कार्यक्रम में कक्षा 12वीं की छात्रा जैनिस ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, अर्थ ने भी अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। विद्यालय के हेड ब्वॉय अनादित्य और हेड गर्ल कुंजल ने मंच पर अपने अनुभव सांझा करते हुए विद्यालय को अपने योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. राधा रमन सूरी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्हें भविष्य में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पित रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर मिस और मास्टर डीएवी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुरेश कॉल, नीना सूरी और अलका सैनी ने विजेताओं का चयन किया।

12वीं कक्षा मेडिकल से दीया मिस डीएवी, साहिल मास्टर डीएवी चुने गए। इस तरह आर्ट्स में हंसिका, कॉमर्स से हिमांशी, साइंस से सिमरन मिस पर्सनेलिटी और आर्ट्स से अर्थ, कॉमर्स से तनमय, साइंस से कुणाल मास्टर पर्सनेलिटी चुने गए।

[ad_2]

Source link

#
Ambala News: पानी बचाने को करेंगे आविष्कार, खंड स्तर पर तीन स्कूल चुने Latest Haryana News

Ambala News: पानी बचाने को करेंगे आविष्कार, खंड स्तर पर तीन स्कूल चुने Latest Haryana News

Ambala News: पहले खरीदने आया टायर, रात को 60 चाेरी Latest Haryana News

Ambala News: पहले खरीदने आया टायर, रात को 60 चाेरी Latest Haryana News