[ad_1]
Delhi Assembly Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (2 फरवरी, 2025) को दिल्ली के आरके पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए AAP सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, “आप-दा वाले झूठ फैला रहे हैं कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी तो सारी झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ दी जाएंगी. ये सरासर झूठ है. मैं आपसे कहता हूं कि दिल्ली में एक भी झुग्गी-झोपड़ी नहीं तोड़ी जाएगी.”
ऑटो चालक को 10 लाख का इंश्योरेंस
पीएम मोदी ने कहा कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो राजधानी में रहने वाले हर गरीब को मात्र 5 रुपये में पौष्टिक भोजन कराया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि राजधानी के सभी ऑटो चालक और घरेलू कामगार को 10 लाख रुपये तक का इश्योरेंस दिया जाएगा, जिसके लिए कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि गरीब बच्चों की फीस भरने में भी मदद की जाएगी.
दिल्ली की AAP सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ये मोदी की गारंटी है कि एक भी झुग्गी-झोपड़ी को नहीं तोड़ा जाएगा. मोदी सरकार की ओर से अभी तक दिल्ली में 30,000 से अधिक गरीब परिवारों को उनका पक्का मकान दिया जा चुका है. इससे पहले 12 जनवरी को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर बीजेपी को वोट दिया तो अगले 5 साल में सारी झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी और वहां के लोग बेघर हो जाएंगे.
‘बिहार के लिए दिन-रात कर रहे काम’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद बनाए जाने पर पूर्वांचल के लोगों का आभार जताया. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बजट को गांव, ग्रामीण और गरीब विरोधी बताया था, जिसका पीएम मोदी ने जवाब दिया. पीएम बोले, “दशकों तक, जंगलराज वाले लोगों ने, कांग्रेस के लोगों ने, बिहार के लोगों को नजरअंदाज किया, लेकिन आज NDA की सरकार दिन-रात बिहार के लिए काम कर रही है. मखाना बोर्ड की घोषणा करके बिहार के मखाने को सम्मान दिया गया है. बिहार में ज्यादातर मखाना खेती में मेरे दलित परिवार जुड़े हुए हैं और मैं जब उनका कल्याण करता हूं तो ये लोग (कांग्रेस) मजाक उड़ाते हैं.”
ये भी पढ़ें: Kapil Sibal: कपिल सिब्बल बोले- सुप्रीम कोर्ट में नहीं बची उम्मीद, चुनिंदा जजों को ही दिए जाते हैं संवेदनशील मामले
[ad_2]
‘दिल्ली में नहीं टूटेगी एक भी झुग्गी’, केजरीवाल के आरोपों पर खूब बरसे पीएम मोदी