in

इजराइल का दावा- वेस्ट बैंक में 50 फिलिस्तीनी आतंकी मारे: 100 से ज्यादा गिरफ्तार किए; 40 हजार हथियार भी जब्त Today World News

इजराइल का दावा- वेस्ट बैंक में 50 फिलिस्तीनी आतंकी मारे:  100 से ज्यादा गिरफ्तार किए; 40 हजार हथियार भी जब्त Today World News
#

[ad_1]

तेल अवीव/रामल्ला1 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने रविवार को दावा किया कि उसने वेस्ट बैंक (फिलिस्तीन) में पिछले दो हफ्तों में सैन्य अभियान के दौरान 50 से ज्यादा फिलिस्तीनी आतंकियों को मार गिराया है।

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, IDF ने इन आतंकियों में से 35 को जेनिन, तुलकारेम और तामुन इलाकों में मारा है, जबकि 15 ड्रोन हमलों में मारे गए हैं।

IDF के इन हमलों का आम नागरिक भी शिकार बने हैं। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। IDF ने अपनी गलती कबूली भी है। इजराइल ने 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। 40 हजार से ज्यादा हथियार बरामद किए। 80 से ज्यादा विस्फोटकों को निष्क्रिय किया गया है।

इजराइल ने इसे ऑपरेशन आयरन वॉल नाम दिया है। इसे 21 जनवरी को शुरू किया गया था, जो अगले कई हफ्तों तक चलेगा।

इस दौरान 23 से ज्यादा इमारतों को ध्वस्त भी किया गया।

इस दौरान 23 से ज्यादा इमारतों को ध्वस्त भी किया गया।

नेतन्याहू बोले- हम मिडिल ईस्ट का नक्शा बदल सकते हैं

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को अमेरिका के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने इस दौरे को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा,

QuoteImage

हम मिडिल ईस्ट का नक्शा फिर से बदल सकते हैं। हमने जंग के दौरान लिए फैसलों से यहां की तस्वीर पहले ही बदल दी है। हमारे सैनिक की बहादुरी और हमारे फैसले यहां नक्शे को फिर से बना रहे हैं।

QuoteImage

नेतन्याहू X पर लिखा,

QuoteImage

मैं वाशिंगटन में डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक बेहद महत्वपूर्ण बैठक के लिए रवाना हो रहा हूं। यह राष्ट्रपति ट्रम्प की विदेशी नेता के साथ पहली बैठक होगी, जो हमारे व्यक्तिगत संबंधों और इजराइल-अमेरिका गठबंधन की मजबूती को साबित करता है।

QuoteImage

हमास की कैद से इजराइल के 13 बंधक रिहा

हमास ने सीजफायर समझौते के तहत शनिवार, 1 फरवरी को इजराइल के 3 बंधक यार्डेन बिबास (35), ओफर काल्डेरोन (54) और कीथ सीगल (65) को रिहा किया। BBC के मुताबिक इन्हें रेड क्रॉस की मदद से इजराइली सेना को सौंपा गया।

उन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से इजराइल लाया गया। बदले में इजराइल ने 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। अब तक हमास ने 13 इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया है।

इजराइल-हमास के बंधकों की अदला-बदली के लिए 19 जनवरी को सीजफायर लागू हुआ था।

———————-

इजराइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

नेतन्याहू ने ऐयाल जामिर को सेना प्रमुख बनाया:6 मार्च को पद संभालेंगे; सेना से मेजर जनरल के तौर पर रिटायर्ड हुए थे

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) के चीफ ऑफ स्टॉफ के लिए रिटायर्ड मेजर जनरल ऐयाल जामिर ​​​​​​को चुना है। ​​​ऐयाल जामिर लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी की जगह लेंगे। जामिर IDF के 24वें बन गए हैं, वे 6 मार्च को पद संभालेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इजराइल का दावा- वेस्ट बैंक में 50 फिलिस्तीनी आतंकी मारे: 100 से ज्यादा गिरफ्तार किए; 40 हजार हथियार भी जब्त

Hisar News: प्राइवेट स्कूल संघ 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को करेगा सम्मानित  Latest Haryana News

Hisar News: प्राइवेट स्कूल संघ 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को करेगा सम्मानित Latest Haryana News

Gurugram News: चिंटेल्स बिल्डर ने प्रशासन को भेजा जवाब  Latest Haryana News

Gurugram News: चिंटेल्स बिल्डर ने प्रशासन को भेजा जवाब Latest Haryana News