[ad_1]
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ यूपी के लखनऊ में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। गोमती नगर थाने में दर्ज FIR में दोनों के अलावा 5 और लोगों के नाम हैं। आरोप है कि इन सभी ने क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के 45 इंवेस्टर्स से 9.12 करोड़ रुपए की ठगी है।
पैसा डबल करने का ऑफर दिया था- आरोप
आरोप है कि इन सभी ने पीड़ितों को 6 साल में पैसा डबल करने का ऑफर दिया था। वहीं पीड़ित अनीस अहमद ने एक्टर्स के अलावा कंपनी के कोर टीम मेंबर डॉ. उत्तम सिंह राजपूत, प्रबंधक समीर अग्रवाल समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ BNS धारा 409 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/02/shreyas-talpade-shares-his-bad-experience-of-bolly_1738513630.jpg)
छह साल से सोसाइटी लोगों से पैसे इकट्ठा कर रही थी
पिछले छह सालों से यह सोसाइटी लोगों से पैसे इकट्ठा कर रही थी, लेकिन जब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे तो कंपनी के अधिकारी भाग गए। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ ने सोसाइटी की निवेश योजनाओं की वकालत की थी और एक्टर सोनू सूद भी इसके एक इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/02/aloknath1650123013122856_1738513641.jpg)
हरियाणा में भी केस दर्ज कराया गया
बता दें, इससे पहले हरियाणा में भी केस दर्ज कराया गया था। इसी मल्टी-लेवल मार्केटिंग घोटाले में बॉलीवुड एक्टर्स समेत 11 लोगों पर हरियाणा के सोनीपत में मामला दर्ज किया गया था।
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि 16 सितंबर 2016 को ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने हरियाणा और लखनऊ समेत कई राज्यों में काम करना शुरू किया। यह संस्था मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट के तहत काम करती थी और मध्य प्रदेश के इंदौर में रजिस्टर्ड थी। संस्था ने इंवेस्टर्स को बेहतरीन ब्याज दरों का लालच दिया गया। इंवेस्टर्स को आरडी और एफडी योजनाओं में इन्वेस्ट करने का ऑफर दिया।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/02/6_1738513653.jpeg)
बागी 4 में नजर आएंगे श्रेयस तलपड़े
बात करें श्रेयस तलपड़े के वर्कफ्रंट की तो एक्टर को हाल ही में कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी में देखा गया। फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई है। फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत सतीश कौशिक भी मुख्य भूमिका में नजर आए। साथ ही श्रेयस तलपड़े ने पुष्पा 2 और मुफासा: द लायन किंग को डब किया है। एक्टर अब वेलकम 3 और हाउसफुल 5 में नजर आएंगे। इसके अलावा श्रेयस, ए हर्षा और साजिद नाडियाडवाला की बागी 4 में भी नजर आएंगे।
[ad_2]
श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर धोखाधड़ी का केस दर्ज: आरोप- पैसा डबल करने का लालच देकर 9.12 करोड़ रुपए ठगे