{“_id”:”679e666715fca9d4e10ddcaf”,”slug”:”students-shared-thoughts-in-the-meeting-rewari-news-c-198-1-rew1001-214720-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: मिलन समारोह में विद्यार्थियों ने साझा किए विचार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 13रेवाड़ी। गांव किशनगढ़ घासेड़ा स्थित गुरूकुल में आपस में मिलकर एक दूसरे के विचारों – फोटो : संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। गांव किशनगढ़ घासेड़ा स्थित गुरुकुल में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर और गुरुकुल के विद्यार्थियों के बीच मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार साझा किए।
प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य दूसरे विद्यालय की कार्य प्रणाली की जानकारी लेने और वहां की प्रतिभाओं से रूबरू होना है। अध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में बीकानेर के विद्यार्थियों का दल गुरुकुल किशनगढ़ घासेड़ा पहुंचा। वहां प्राचार्य सत्यदेव शास्त्री ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। उप प्राचार्य सत्यवीर सिंह ने विद्यार्थियों का आपस में परिचय करवाया।
शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार और उप प्राचार्य के नेतृत्व में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया, जिनमें खेल प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा योगासन आदि शामिल रहे। खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट मैच विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें विद्यार्थियों ने जबरदस्त खेल दिखाया और गुरुकुल किशनगढ़ घासेड़ा की टीम ने बीकानेर की टीम को 35 रन से हराया। 100 मीटर दौड़ और कुश्ती प्रतियोगिताओं में बीकानेर के विद्यार्थियों ने लोहा मनवाया।
हरिद्वार से आए आचार्य आनंद देव ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया और जीवन में शिक्षा के साथ संस्कार अर्जित करने और जीवन में यज्ञ, योग और आयुर्वेद अपनाने की अपील की।
इस मौके पर स्वामी संकल्प देव, आचार्य आनंद देव, आचार्य सुरेंद्र सिंह, आचार्य अंजन कुमार, आचार्य गिरीश कुमार, आचार्य सौरभ, आचार्य किशोर आदि ने विद्यार्थियों को गुरुकुल स्थित कक्षा कक्ष, छात्रावास, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, यज्ञशाला, योगशाला आदि का भ्रमण करवाते हुए विशेष जानकारी प्रदान की।
[ad_2]
Rewari News: मिलन समारोह में विद्यार्थियों ने साझा किए विचार