{“_id”:”679e669c1cf05cefeb041058″,”slug”:”people-troubled-by-the-menace-of-dogs-and-monkeys-in-nahar-rewari-news-c-198-1-rew1001-214718-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: नाहड़ में कुत्ते व बंदरों के उत्पात से लोग परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 12रेवाड़ी। गांव में बना कुत्तों का झुंड। – फोटो : संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कोसली। नाहड़ में कुत्ते और बंदरों के उत्पाद से लोग परेशान हैं। आए दिन कुत्ते और बंदर लोगों को काटकर घायल कर रहे हैं। प्रतिदिन 7 से 8 पीड़ित अस्पतालों में टीका लगवाने के पहुंच रहे हैं।
नाहड़ में 6 माह में विभिन्न अस्पतालों में 800 लोग उपचार के लिए पहुंच चुके हैं। पिछले साल 1 हजार लोगों को कुत्ते और बंदरों ने काटा था। इनमें 50 फीसदी बंदरों व 50 फीसदी कुत्तों के काटने के मामले आए हैं। गांव फतेहपुरी में गली से गुजर रही एक वृद्ध महिला को कुत्तों ने नोचकर मार डाला था। इसी गांव के एक युवक को खेत में काम करते कुत्तों के झुंड ने काटकर घायल कर दिया था। इसके साथ ही कुछ साल पूर्व कोसली में बंदरों ने हमला कर एक छात्रा को मार डाला था। भड़ंगी गांव में एक युवक को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया था । कई बार लोगों व ग्राम पंचायतों ने शिकायत की लेकिन समाधान के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पांच इंजेक्शन के बाद मिलती है निजात : एक बार कुत्ता या बंदर काट ले तो पीड़ित को पांच इंजेक्शन लगाने के बाद निजात मिलती है। पीड़ित को काटने के दिन, उसके बाद तीसरे दिन, सातवें दिन, 14 और 28वें दिन टीका लगवाना पड़ता है। सरकारी अस्पतालों में 100 रुपये की फीस के बाद यह टीका लग जाता है।
वर्जन
इस विषय में कोसली अस्पताल के डॉक्टर जयपाल का कहना है कि कुत्तों ओर बंदरों का आतंक काफी बढ़ रहा है। हमारे पास भी हर दिन बंदर तो कोई कुत्ते के काटने पर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।-डॉ. जयपाल, कोसली अस्पताल ।
[ad_2]
Rewari News: नाहड़ में कुत्ते व बंदरों के उत्पात से लोग परेशान