[ad_1]

बागवानी विभाग में सीएम फ्लाइंग की टीम जांच करती हुई। स्रोत : विभाग
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। बागवानी विभाग में वीरवार को सुबह सवा नौ बजे मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने दस्तक दी। इस दौरान उड़नदस्ते ने सबकी हाजिरी की जांच की और योजनाओं के संबंधित दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए। उड़नदस्ते ने करीब आठ घंटे तक विभाग में दस्तावेज खंगाले। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की अनियमितताएं नहीं मिलीं।
एसआई कुलदीप सिंह व उनकी टीम ने छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान निदेशक डाॅ. पुष्पेंद्र सिंह राठोर भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार सुबह सवा 9 बजे सीएम फ्लाइंग की टीम कार्यालय में पहुंंची और शाम साढ़े पांच बजे कार्यालय से रवाना हुई। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के दस्तावेजों की जांच की गई। इन योजनाओं के तहत विभाग ने 119 लाभार्थियों को करोड़ रुपये की सब्सिडी उपलब्ध करवाई है। इससे जुड़े सभी दस्तावेज टीम को उपलब्ध करवाए गए। किसी प्रकार की कोई अनियमितताएं दस्तावेजों में नहीं मिली।
[ad_2]
Sirsa News: बागवानी विभाग में उड़नदस्ते ने मारा छापा, आठ घंटे चली कार्रवाई, नहीं मिली अनियमितता