{“_id”:”679bb84cd16aa105ad03bcd3″,”slug”:”civil-hospital-gets-orthopedic-specialist-patients-will-not-have-to-be-referred-sirsa-news-c-128-1-slko1008-132385-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: नागरिक अस्पताल को मिला हड्डी रोग विशेषज्ञ, मरीज नहीं करने पड़ेंगे रेफर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला नागरिक अस्पताल सिरसा। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। नागरिक अस्पताल को काफी लंबे समय बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ मिला है। वीरवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल बैनीवाल ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। सिरसा आने से पहले वे फतेहाबाद में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अब मरीजों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर नहीं करना पड़ेगा।
नागरिक अस्पताल में सालों से चिकित्सकों के कई पद खाली पड़े है। नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के 55 पद हैं। इनमें से 17 खाली हैं। 38 में से भी 10 चिकित्सक पीजी करने के लिए लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे हैं। इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कई बार उच्च अधिकारियों से पत्राचार किया गया है। अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में पहले हड्डी रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. पवन तैनात थे। उनके पास अस्पताल प्रबंधन का अतिरिक्त प्रशासनिक कार्यभार होने से मरीजों को देखने का समय ही नहीं मिल पाता। ऐसे में नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था।
::::::::::::::::::::::::::::::
90 फीसदी मामलों में मरीजों को करना पड़ता था रेफर
नागरिक अस्पताल में अब तक हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने के चलते हादसों में घायल मरीजों को मेडिकल कॉलेज अग्रोहा या बठिंडा रेफर करना पड़ता था। एक आंकड़े के अनुसार 90 फीसदी मामलों में मरीजों को रेफर करना पड़ता था। नागरिक अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के आने से अब मरीजों को इलाज को लेकर परेशानी नहीं होगी। अस्पताल में पहले दिन कार्यभार संभालते ही डाॅ. कमल ने ओपीडी में 100 मरीजों की जांच की।
::::::::::::::::::::::::::::
डबवाली अस्पताल को मिला एमबीबीएस चिकित्सक
डबवाली नागरिक अस्पताल में भी वीरवार को एमबीबीएस डाॅ. मोहित ने कार्यभार संभाला है। डबवाली आने से पहले वे रेवाड़ी में कार्यरत थे। एमबीबीएस डाक्टर के आने से नागरिक अस्पताल में मरीजों को फायदा होगा।
:::::::::::::::::::
नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते कई पद खाली पड़े हैं। इनको भरने के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से समय-समय पर पत्राचार किया जाता है। अस्पताल में वीरवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल की नियुक्ति हुई है। -डाॅ. पवन कुमार, पीएमओ नागरिक अस्पताल सिरसा।
[ad_2]
Sirsa News: नागरिक अस्पताल को मिला हड्डी रोग विशेषज्ञ, मरीज नहीं करने पड़ेंगे रेफर