in

रोहतक में अनिल विज बोले: सात बार का विधायक हूं, मेरी वरिष्ठता कौन छीन सकता है; मंत्री पद छीनना चाहे तो ले लें Latest Haryana News

रोहतक में अनिल विज बोले: सात बार का विधायक हूं, मेरी वरिष्ठता कौन छीन सकता है; मंत्री पद छीनना चाहे तो ले लें  Latest Haryana News

[ad_1]


हरियाणा के मंत्री अनिल विज
– फोटो : संवाद

विस्तार


प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज का कहना है कि मैं सात बार का विधायक हूं। मेरी वरिष्ठता कोई छीन नहीं सकता। मुख्यमंत्री बनने के लिए किसी को नहीं बोला, मंत्री पद छीनना चाहे तो ले लें। विधायकी कोई नहीं छीन सकता, क्योंकि जनता ने वोट देकर चुना हूं। विज रविवार को रोहतक एक धार्मिंक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

Trending Videos

अनिल विज ने बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर कहा कि हुड्डा को बजट पढ़ना नहीं आ रहा है। सरकार ने हर माह एक लाख रुपये की आय वालों का टैक्स माफ कर दिया। इसका काफी लोगों को फायदा होगा। यमुना की सफाई पर विज बोले, अरविंद केजरीवाल झूठों के सरदार हैं। वे झूठ का खेल खेलना चाहते हैं, लेकिन दिल्ली की जनता ऐसे लोगों को नहीं चुनेगी, जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में रहा। अभी अदालत ने क्लीनचिट नहीं दी, बल्कि जमानत पर बाहर आए हैं। दिल्ली की जनता भाजपा सरकार बनाएगी। प्रदेश में भाजपा की सरकार पर विज ने कहा कि, मैं चाहता हूं कि सरकार सही ढंग से काम करे।

मुख्यमंत्री विधायकों, मंत्रियों व जनता की सुनें। 10 दिन पहले ही केबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने फोन करके मुझे कहा था कि यमुनानगर के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। एक बार फोन कर दीजिए। अब उनकी सुनवाई होने लगी है तो अच्छी बात है। अफसरशाही के हावी होने के सवाल पर विज बोले, सब कुछ ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। अंबाला के डीसी के बदलने के सवाल पर विज ने कहा कि, मैंने खुले मंच से कहा था कि चुनाव में अफसरों ने मेरे खिलाफ काम किया है। अब 100 दिन बाद अधिकारियों को बदले या न बदलें, इसका कोई महत्व नहीं है। 

[ad_2]
रोहतक में अनिल विज बोले: सात बार का विधायक हूं, मेरी वरिष्ठता कौन छीन सकता है; मंत्री पद छीनना चाहे तो ले लें

कुरुक्षेत्र पहुंचे पंजाब के राज्यपाल: गुलाब चंद कटारिया बोले- भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र पहुंचे पंजाब के राज्यपाल: गुलाब चंद कटारिया बोले- भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार Latest Haryana News

Seven dead, 19 injured in air ambulance crash in Philadelphia Today World News

Seven dead, 19 injured in air ambulance crash in Philadelphia Today World News