in

अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल आज: डिफेंडिंग चैंपियन भारत के सामने साउथ अफ्रीका; दोनों टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी Today Sports News

अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल आज:  डिफेंडिंग चैंपियन भारत के सामने साउथ अफ्रीका; दोनों टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी Today Sports News

[ad_1]

कुआला लंपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। मुकाबला कुआला लंपुर में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है, टीम ने 2023 में इंग्लैंड को फाइनल हराकर खिताब जीता था। वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई।

दोनों ही टीमों ने इस बार के टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया। भारत ने जहां सभी मैच जीते, वहीं साउथ अफ्रीका का एक मैच अमेरिका के खिलाफ बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। भारत की गोंगडी त्रिषा टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर हैं। वहीं टीम की ही वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

मैच डिटेल्स

  • टॉस: सुबह 11.30 बजे
  • मैच स्टार्ट: दोपहर 12.00 बजे
  • जगह: बायुमास ओवल, कुआला लंपुर

टूर्नामेंट में भारत ने 6 मैच जीते साउथ अफ्रीका ने ग्रुप सी के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर फिनिश किया। टीम ने न्यूजीलैंड को 22 रन, समोआ को 10 विकेट और नाइजीरिया को 41 रन से हराया। फिर सुपर-6 में आयरलैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि अमेरिका के खिलाफ आखिरी लीग मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 11 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से हराया।

दूसरी ओर टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में सभी 6 मैच जीते। टीम ने ग्रुप ए में वेस्टइंडीज को 9 विकेट, मलेशिया को 10 विकेट और श्रीलंका को 60 रन से हराया। फिर सुपर-6 में बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट और स्कॉटलैंड के खिलाफ 150 रन से जीत दर्ज की। टीम ने पिछली बार की रनर-अप इंग्लैंड को 9 विकेट से सेमीफाइनल भी हराया।

त्रिषा टॉप रन स्कोरर भारत की गोंगडी त्रिषा टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर हैं, उन्होंने 6 पारियों में 66.25 की औसत से 265 रन बनाए हैं। वे टूर्नामेंट इतिहास का इकलौता शतक भी लगा चुकी हैं। उनकी साथी ओपनर जी कमलिनी 45 की औसत से 135 रन बनाकर टॉप स्कोरर में तीसरे नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका से जेम्मा बोथा टॉप स्कोरर हैं, उन्होंने 5 पारियों में 89 रन बनाए हैं।

वैष्णवी शर्मा टॉप विकेट टेकर भारत की 2 लेफ्ट आर्म स्पिनर्स वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला ने मिलकर टूर्नामेंट में 27 विकेट लिए हैं। वैष्णवी 15 विकेट लेकर पहले और आयुषी 12 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका की कायला रेनेके 10 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

स्पिन को मददगार पिच मिल सकती है बायुमास ओवल में 2 पिचें हैं। एक ऑस्ट्रेलिया की मिट्टी से बनी है, जहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले, लेकिन सभी करीबी मैच रहे। वहीं, दूसरी पिच लोकल लाल मिट्टी से बनी है। यहां गेंद बहुत ज्यादा टर्न करती है। भारत और श्रीलंका के बीच लो-स्कोरिंग मैच भी यहीं खेला गया था।

वेदर कंडीशन पूरे टूर्नामेंट में बारिश ने कई मुकाबलों को प्रभावित किया। ज्यादातर मैच जोहोर और कुचिंग में खेले गए। कुआला लंपुर में रविवार को बारिश की संभावना नहीं है। टेम्परेचर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं रविवार को फाइनल नहीं हो सका तो सोमवार को रिजर्व डे पर भी मैच खेला जा सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: निकी प्रसाद (कप्तान), गोंगडी त्रिषा, जी कमलिनी (विकेटकीपर), सानिका चाल्के, ईश्वरी अवासरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, वीजे जोशिथा, शबनम शकील, पारुणिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा।

साउथ अफ्रीका: कायला रेनेके (कप्तान), जेम्मा बोथा, सिमोन लौरेन्स, काराबो मेसो (विकेटकीपर), फे काउलिंग, माइकी वैन वूर्स्ट, सेश्नी नायडु, लुयांडा जुजु, एश्ले वान विक, मोनालिसा लेगोडी, थाबिसेंग निनी।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल आज: डिफेंडिंग चैंपियन भारत के सामने साउथ अफ्रीका; दोनों टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी

Taliban have no legal right to multibillion-dollar Afghan fund, says U.S. watchdog Today World News

Taliban have no legal right to multibillion-dollar Afghan fund, says U.S. watchdog Today World News

Sirsa News: पुलिस की पहुंच से दूर हैं न्यायालय की ओर से वांछित घोषित 1684 अपराधी Latest Haryana News

Sirsa News: पुलिस की पहुंच से दूर हैं न्यायालय की ओर से वांछित घोषित 1684 अपराधी Latest Haryana News