[ad_1]
ममता कुलकर्णी
नई दिल्ली: इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में इस बार की मेहमान बॉलीवुड की पूर्व स्टार और अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी थीं। उन्होंने रजत शर्मा के सवालों के खुलकर जवाब दिए। उन्होंने बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को खुली चुनौती दे डाली।
रामभद्राचार्य से पूछिए कि मैं कौन हूं और चुपचाप बैठ जाएं: ममता
ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘वो नैपी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है। जितनी उसकी आयु है 25 साल, उतनी मेरी तपस्या है। जिन हनुमान जी को उन्होंने सिद्ध कर रखा है, उनका (हनुमान) मेरी 23 साल की तपस्या में 2 बार प्रत्यक्ष रूप में मेरे साथ रहना हो गया। मैं धीरेंद्र शास्त्री को एक चीज कहना चाहती हूं कि उनके गुरू रामभद्राचार्य के पास दिव्य दृष्टि है। उनसे पूछिए कि मैं कौन हूं और चुपचाप बैठ जाएं।’
मां भगवती ने मुझे दर्शन दिया: ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी ने आप की अदालत में एक बड़ा दावा भी किया। उन्होंने कहा कि मां भगवती ने मुझे दर्शन दिया। मैंने लगातार तीन महीने तक ध्यान किया। लगातार पांच दिनों तक मैंने पानी भी नहीं पिया। 15वें दिन मां भगवती मेरे सामने प्रकट हुईं। ममता ने कहा कि मैंने 23 सालों तक तपस्या की है। मैंने मां महाकाली की तपस्या की।
ममता कुलकर्णी ने कहा कि मैंने मां आदिशक्ति को साक्षात दर्शन देने के लिए विवश किया। मैंने कहा कि मां जब तक तू दर्शन नहीं दोगी तब तक मैं भोजन नहीं करूंगी।
गौरतलब है कि ममता कुलकर्णी पहले एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं लेकिन बीच में वह अचानक लंबे समय के लिए फिल्मों और पब्लिक लाइफ से दूर हो गईं। कुछ समय पहले प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर उन्होंने सबको चौंका दिया और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गईं। ममता कुलकर्णी को अब उनके नए नाम यमाई ममता नंद गिरि से जाना जाएगा। उन्होंने इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में जनता के सवालों के खुलकर जवाब दिए।
[ad_2]
धीरेंद्र शास्त्री को ममता कुलकर्णी की चुनौती, कहा- हनुमान 2 बार मेरे साथ रहे – India TV Hindi