in

Jind News: थाना प्रभारी को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की साजिश में महिला सहित तीन गिरफ्तार haryanacircle.com

Jind News: थाना प्रभारी को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की साजिश में महिला सहित तीन गिरफ्तार  haryanacircle.com

[ad_1]


01जेएनडी26: पुलिस गिरफ्त में आरोपी महिला व दो युवक। पुलिस

जींद। शहर के एक थाना प्रभारी की दुष्कर्म करने, वीडियो बनाने और दबाव बनाकर क्वार्टर पर बुलाने की झूठी शिकायत देने व साजिश रचने के एक महिला समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अमरहेड़ी गांव के पास जमीन पर कब्जा करना चाहता था। उसको पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद थाना प्रभारी को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की साजिश रची गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान महिला सपना उर्फ शिवानी, राजकुमार उर्फ राजू व पड़ाना निवासी नीरज के रूप में हुई।

Trending Videos

साजिशकर्ताओं ने एसपी व महिला आयोग को पत्र लिखा था। इसके बाद थाना प्रभारी ने भी उसके खिलाफ साजिश रचने व ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत एसपी को दी थी। जांच नरवाना डीएसपी ने शुरू की तो सामने आया कि महिला ने अपना नाम बदलकर शिकायत दी। इसके बाद डाकखाने से जानकारी एकत्रित की गई। इसमें दो युवकों को बार-बार पत्र डालने पर पहचान कर पकड़ा और पूछताछ की गई।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 31 दिसबंर को किसी युवती ने शिवानी नाम से यौन शोषण व दुष्कर्म के बारे में डाक द्वारा शिकायत पुलिस विभाग को भेजी थी। इसके साथ एक अश्लील वीडियो की पेन ड्राइव भी साथ भेजी गई थी। महिला ने अपना नाम-पता शिवानी वासी उज्जैन नगर जींद का दर्शाया हुआ था। जांच के दौरान पाया गया कि जाजनवाला निवासी बिजेंद्र मोर का पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उसने राजकुमार उर्फ राजू व अन्य के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत एसएचओ को झूठे केस में फंसाने, उस पर दबाव बनाने, उसकी समाज व पुलिस विभाग में छवि धूमिल करने के लिए उसके खिलाफ झूठी शिकायत दी।

एक आरोपी को लिया दो दिन के पुलिस रिमांड पर

पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से मुख्यारोपी कैथल जिले के बालू गांव निवासी हाल आबाद सफीदों रोड निवासी राजकुमार उर्फ राजू को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जबकि अन्य दोनों आरोपियों बाहडिया मोहल्ला निवासी सपना उर्फ शिवानी व पड़ाना निवासी नीरज को जेल भेज दिया गया है। इस मामले के मुख्यारोपी जाजवान निवासी बिजेंद्र मोर की पुलिस तलाश कर रही है।

महिला की जांच करने पर ब्लैकमेलिंग के पांच मामले हुए उजागर

थाना प्रभारी को दुष्कर्म के मामले में फंसाने के लिए आरोपियों ने शहर के बाहडिया मोहल्ला निवासी सपना उर्फ शिवानी को मोहरा बनाया। इसके लिए महिला को दो लाख रुपये एडवांस भी दिए गए। यह रुपये जाजवान निवासी बिजेन्द्र मोर ने सपना को दिए, ताकि वह थाना प्रभारी को फंसा सके। महिला के पकड़े जाने पर सामने आया कि महिला ने पहले भी पांच लोगों को फंसाया है। इसमे तीन पर एफआईआर दर्ज करवाई गई तो दो से रुपये लेकर समझौता किया है। इसमें एक कैथल तो दूसरी एफआईआर पंजाब की हैं।

इस मामले में दूसरा आरोपी कैथल जिले के बालू गांव निवासी राजकुमार उर्फ राजू है। जाे फिलहाल सफीदों रोड पर भाजपा नेता के करीबी के पास नौकरी करता है। इस आरोपी को सपना व बिजेंद्र मोर ने 20 हजार रुपये का लालच देकर चिट्ठी पोस्ट करने के लिए भेजा था। इसमें तीसरा आरोपी पड़ाना निवासी नीरज है। नीरज को राजू ने 5000 रुपये का लालच देकर चिट्ठी पोस्ट करने के लिए कहा था।

फोटो कैप्शन

01जेएनडी26: पुलिस गिरफ्त में आरोपी महिला व दो युवक। स्रोत : पुलिस

[ad_2]

Rohtak News: परशुराम मंदिर में चोर ने किया हाथ साफ  Latest Haryana News

Rohtak News: परशुराम मंदिर में चोर ने किया हाथ साफ Latest Haryana News

बिना रिश्वत नहीं होते काम,  सुविधा शुल्क के नाम पर भ्रष्टाचार : बजरंग गर्ग  Latest Haryana News

बिना रिश्वत नहीं होते काम, सुविधा शुल्क के नाम पर भ्रष्टाचार : बजरंग गर्ग Latest Haryana News