{“_id”:”679d236afd60b9a3340e849f”,”slug”:”traffic-jam-at-bahalgarh-chowk-of-nh-44-vehicles-stranded-sonipat-news-c-197-1-snp1001-131661-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: एनएच-44 के बहालगढ़ चौक पर लगा जाम, फंसे वाहन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 35: सोनीपत के बहालगढ़ चौक पर जाम की स्थिति के कारण लगी वाहनों की कतार। संवाद
सोनीपत। नेशनल हाईवे-44 पर स्थित बहालगढ़ चौक के पास ट्रक पटलने से जाम की स्थिति बनी रही। वाहन चालक करीब एक किलोमीटर जाम में फंसकर जूझते हुए गंतव्य की तरफ हुए। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक को हटवाकर जाम की स्थिति को दूर किया।
Trending Videos
शुक्रवार सुबह बहालगढ़ चौक के पास ट्रक पलटने से जाम की स्थिति बन गई। हाईवे पर दिल्ली-पानीपत लेन के साथ ही सोनीपत से बहालगढ़ रूट पर भी वाहनों की कतार लग गई। इससे सुबह के समय ड्यूटी पर जाने वाले वाहन चालक जाम की स्थिति में फंस गए। सूचना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को गंतव्य की तरफ रवाना करना शुरू किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को मार्ग से हटवाया। उसके बाद वाहन आसानी से निकल सके।
विपरीत दिशा से आए वाहनों ने बढ़ाई परेशान
बहालगढ़ चौक के पास वाहनों की कतार लग लगने के बाद कई वाहन चालक विपरीत दिशा से आने लगे। जिससे वाहनों के आमने-सामने खड़े होने से स्थिति विकट हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने मशक्कत के बाद वाहनों को विपरीत दिशा से आने से रोका। इसके बाद स्थिति को सामान्य करने में मदद मिली।
–
चौक के पास ट्रक पलटने से सुबह वाहन वाहनों को निकालने में दिक्कत हुई थी। ट्रक को हटवाकर वाहन चालकों की परेशानी को दूर किया गया।
– जोगेंद्र, ट्रैफिक थाना मुरथल
[ad_2]
Sonipat News: एनएच-44 के बहालगढ़ चौक पर लगा जाम, फंसे वाहन