in

'देवी प्रकट हो', शमशान में तंत्र क्रिया कर रहे थे दो शख्‍स, फिर जो हुआ… Latest Haryana News

[ad_1]

परवेज खान
यमुनानगर.
छछरौली के गनोली गांव में बुधवार दोपहर दो व्यक्ति श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते हुए ‘देवी प्रकट हो’ चिल्‍ला रहे थे; वहां से गुजर रहे एक शख्‍स की नजर उन पर पड़ी तो उसने गांव वालों को बुला लिया. ग्रामीणों ने पड़कर दोनों तांत्रिकों की जमकर धुनाई की और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. गनौली गांव के लोगों ने बताया कि श्मशान घाट के पास ही गांव के एक व्यक्ति का डेरा है जिसने वहां से गुजरते वक्त दोनों को तांत्रिक क्रिया करते पकड़ लिया  था. गांव की महिलाओं ने कहा कि ये दोनों यहां तंत्र साधना कर रहे थे. इन लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. पुलिस को अपनी तरफ से इन लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब वह यहां से गुजर रहा था तब यह दोनों व्यक्ति श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया में लीन थे. वह जब उनके नजदीक गया तो दोनों ‘देवी प्रकट हो’ ऐसा जोर-जोर से कह रहे थे. उन दोनों की यह बात सुनकर पास में ही खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को आवाज़ लगाई और यह देख दोनों वहां से भाग निकले. कुछ ही दूरी पर जाकर ग्रामीणों ने पीछा करते हुए दोनों को दबोच लिया और जमकर उनकी धुनाई की. गांव में सूचना मिलते ही महिलाएं भी मौके पर पहुंची और उन दोनों की धुनाई कर पुलिस को सूचना दी गई. डायल 112 मौके पर पहुंची और दोनों को काबू किया गया.

35 लोगों की मौत हो चुकी, कई बार पकड़े गए तांंत्रिक, श्मशान में लगाया था पहरा
वही गांव की महिला लाजवंती ने बताया कि उनके गांव में लगातार 35 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई बार तांत्रिक क्रिया की बातें सामने आ चुकी हैं. इसके चलते कई बार श्मशान घाट में पहरा भी लगाया गया लेकिन यह लोग दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम देने में जुटे हुए थे. उन्हें शक है कि इससे पहले भी वह यहां आकर तांत्रिक क्रिया कर चुके हैं जिसके चलते ही उनके गांव में इतने लोगों की मौत हुई है. वहीं छछरौली थाना पुलिस ने दोनों को काबू किया और कहा की ग्रामीणों की तरफ से शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 19:12 IST

[ad_2]

Source link

अंबाला में हर हफ्ते लगता है फ्री मेडिकल कैंप, वरदान से कम नहीं ये ट्रस्ट Latest Haryana News

सायबर अटैक से 300 बैंकों का पेमेंट सिस्टम प्रभावित:ग्राहक ATM से पैसे नहीं निकाल पा रहे, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में भी आ रही परेशानी Today Tech News

सायबर अटैक से 300 बैंकों का पेमेंट सिस्टम प्रभावित:ग्राहक ATM से पैसे नहीं निकाल पा रहे, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में भी आ रही परेशानी Today Tech News