in

जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति होर्स्ट कोहलर का निधन, नाटकीय ढंग से दिया था पद से इस्तीफा – India TV Hindi Today World News

जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति होर्स्ट कोहलर का निधन, नाटकीय ढंग से दिया था पद से इस्तीफा – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति होर्स्ट कोहलर।

बर्लिन: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी कि IMF के पूर्व चीफ और जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति होर्स्ट कोहलर का निधन हो गया। वह 81 साल के थे। मौजूदा जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमेयर के दफ्तर ने एक बयान में कहा कि थोड़े वक्त तक बीमार रहने के बाद शनिवार सुबह बर्लिन में कोहलर ने अंतिम सांस ली और उस वक्त उनका परिवार उनके साथ था। कोहलर 2004 से 2010 तक जर्मनी के राष्ट्रपति थे। वह एंजिला मर्केल के सत्ता में आने से पहले राष्ट्रपति चुने गए थे। उस समय जर्मनी श्रम बाजार सुधारों और कल्याणकारी राज्य कटौती के साथ तालमेल बिठाने के लिए संघर्ष कर रहा था।

इंटरव्यू की आलोचना के बाद दिया था इस्तीफा

कोहलर ने कहा था कि जर्मनवासियों को पिछली उपलब्धियों पर संतुष्ट नहीं रह जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि उन्हें ‘पूरी तरह से विश्वास है कि जर्मनी में बदलाव की शक्ति है।’ कोहलर ने 31 मई, 2010 को राष्ट्रपति पद से अचानक नाटकीय ढंग से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस बारे में रेडियो को दिए अपने एक इंटरव्यू की हो रही आलोचना का हवाला दिया। उन्होंने यह इंटरव्यू अफगानिस्तान में जर्मन सैनिकों के दौरे के सिलसिले में दिया था। कई लोगों ने इसे अफगानिस्तान में जर्मनी के अलोकप्रिय मिशन से संबंधित माना था।

नाजी कब्जे वाले पोलैंड में हुआ था जन्म

कोहलर का जन्म 22 फरवरी 1943 को नाजी कब्जे वाले पोलैंड के स्कीरबीसजो में मूल रूप से एक जर्मन किसान परिवार में हुआ था। दूसरे विश्व युद्ध के बाद उनका परिवार जर्मनी चला गया। पहले उनका परिवार पूर्वी जर्मनी के लीपजिग में रहा और फिर 1954 में पश्चिमी जर्मनी में आ गया। राष्ट्रपति बनने से पहले कोहलर का एक अच्छे अफसर के रूप में लंबा रिकॉर्ड था। 1980 के दशक की शुरुआत से कोहलर ने चांसलर हेल्मुट कोल के अधीन वित्त मंत्रालय में एक दशक से भी ज्यादा समय तक काम किया था। कोल ने एक बार उन्हें ‘एक खजाना’ कहा था और आर्थिक कूटनीति में उन पर भरोसा किया था।

जर्मनी के एकीकरण में निभाई अहम भूमिका

कोहलर ने यूरोप की एकल मुद्रा यूरो के लिए कानूनी ढांचे का मसौदा तैयार करने में मदद की और 1990 में जर्मनी के एकीकरण के लिए बातचीत में अहम भूमिका निभाई। बाद में उन्होंने यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। कोहलर 2000 में IMF का नेतृत्व करने के लिए अधिकांश लोगों की पसंद के रूप में उभरे। अमेरिक के वित्त मंत्री जॉन स्नो ने बाद में कोहलर के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘उन्होंने पारदर्शिता के मामले में संस्था को बदल दिया और बेहतर संकट निवारण उपकरण और अधिक प्रभावी संकट प्रबंधन विकसित करने के लिए काम किया।’

अपने शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कही ये बात

4 साल बाद जर्मनी में विपक्ष की तत्कालीन नेता मर्केल, कोहलर को राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी के रूप में जर्मनी लेकर आईं और उनका निर्वाचन सुनिश्चित कराया। कोहलर की पत्नी इवा लुईस को भेजे गए शोक संदेश में जर्मनी के राष्ट्रपति स्टेनमेयर ने कहा, ‘हमारे देश के कई लोग आपके साथ शोक में शामिल हैं। होर्स्ट कोहलर के रूप में हमने एक बहुत ही सम्मानित और बेहद लोकप्रिय व्यक्ति को खो दिया है।’

Latest World News



[ad_2]
जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति होर्स्ट कोहलर का निधन, नाटकीय ढंग से दिया था पद से इस्तीफा – India TV Hindi

शेयर और म्यूचुअल फंड पर सरकार का बड़ा तोहफा, डिविडेंड पर TDS लिमिट बढ़ाने का ऐलान – India TV Hindi Business News & Hub

शेयर और म्यूचुअल फंड पर सरकार का बड़ा तोहफा, डिविडेंड पर TDS लिमिट बढ़ाने का ऐलान – India TV Hindi Business News & Hub

Ranji Trophy | Delhi fails to make knockouts despite bonus-point win against Railways Today Sports News

Ranji Trophy | Delhi fails to make knockouts despite bonus-point win against Railways Today Sports News