{“_id”:”679dd2c13bd11eb6d7015180″,”slug”:”fatehabad-cruiser-car-accident-five-bodies-including-two-women-and-two-children-recovered-2025-02-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद क्रूजर गाड़ी हादसा: एनडीआरएफ का सर्च अभियान जारी, दो महिलाएं व दो बच्चों समेत पांच शव बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राहत बचाव का कार्य – फोटो : संवाद
विस्तार
फतेहाबाद के गांव सरदारेवाला के पास शुक्रवार देर रात को क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई थी। शनिवार सुबह एनडीआरएफ टीम द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के बाद दो महिलाओं, दो बच्चों समेत पांच शव फतेहपुर हेड के पास बरामद किए गए है। फिलहाल 6 लोग अभी लापता है।
Trending Videos
बता दें कि शुक्रवार देर रात को फाजिल्का में आयोजित शादी समारोह से गांव महमड़ा निवासी परिवार क्रूजर गाड़ी से वापस लौट रहा था। जब गांव सरदारेवाला के पास पहुंचे तो धुंध के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी। गांव महमड़ा निवासी जरनैल सिंह ने कूदकर जान बचा ली थी। जबकि अन्य लोग नहर में डूब गए। गाड़ी निकाली गई तो उसमें से दो लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया। जिसमें युवक को मृत घोषित कर दिया था जबकि बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है।