in

हरियाणा सरकार से नाराज विज बोले:नायब जब से CM बने हैं तब से उड़न खटोले पर, नीचे उतरे तो दिखें जनता के दुख दर्द Latest Haryana News

हरियाणा सरकार से नाराज विज बोले:नायब जब से CM बने हैं तब से उड़न खटोले पर, नीचे उतरे तो दिखें जनता के दुख दर्द Latest Haryana News

[ad_1]


हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज
– फोटो : ANI

विस्तार


हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि नायब सैनी जब से मुख्यमंत्री बने है तब से उड़न खटोले पर है, ये सिर्फ उनकी नहीं बल्कि सभी विधायकों और मंत्रियों की आवाज है। विज बोले चुनाव के दौरान उन्हें किसी बड़े नेता ने हराने की कोशिश की और उनपर हमला हुआ आज 100 से ज्यादा दिन बीत चुके है लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता, विज की नाराजगी उनके शब्दों के साथ साथ उनके गानों में भी सुनाई दे रही है। दरअसल विज शुक्रवार को पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

Trending Videos

मंत्री अनिल विज ने कहा कि फिर भी यह बहुत ही गंभीर बात है और गंभीर बात इसलिए है कि हमारे मुख्यमंत्री उड़न खटोले से नीचे नहीं उतरते, जिस दिन से मुख्यमंत्री बने हैं उसे दिन से उड़न खटोले पर ही है नीचे उतरे तो जनता के दुख दर्द को देखें।

उन्होंने कहा अंबाला छावनी की जनता ने मुझे सात बार यहां (अंबाला) से विधायक बनाया है और अंबाला छावनी के काम रुकेंगे, तो उसके लिए मुझे जो भी करना पड़ेगा मैं करूंगा, आंदोलन करना पड़ेगा तो आंदोलन करूंगा, जान देनी पड़ेगी तो जान दूंगा, भूख हड़ताल करनी पड़ेगी तो भूख हड़ताल करूंगा।

विज की नाराजगी का यह है कारण

मंत्री विज ने कहा कि मैंने सातवीं बार चुनाव जीतने के एक सप्ताह के भीतर भीतर सार्वजनिक मंच से, (जिन लोगों ने मुझे चुनाव में हरने की भूमिका अदा की थी, चाहे वह अधिकारी थे, कर्मचारी थे या कुछ छुटभैया नेता थे), उनकी बात कही थी, इसके बाद मैंने विभिन्न अधिकारियों को लिखकर भी दिया है लेकिन 100 दिन बीत गए, ना मुझसे पूछा गया और ना ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

विज ने कहा कि पहले तो मुझे शक था कि किसी बड़े नेता के आशीर्वाद से मुझे हराने का यहां पर प्रयास किया गया और यहां तक भी हुआ कि मुझे मरवाने का प्रयास किया गया, लेकिन अब उन पर कार्रवाई न करने से मुझे विश्वास हो गया। क्योंकि मैं सबसे सीनियर नेता हूं और मैं कह रहा हूं कि मुझे हराने के खिलाफ कार्रवाई की गई है तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए थी यदि कार्रवाई नहीं करो तो कम से कम तबादला तो किया जाना ही चाहिए था और पार्टी से तो निकल ही जाना चाहिए था। परंतु 100 दिन तक कुछ भी नहीं किया गया और अब करें ना करें मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

[ad_2]

Source link

Rohtak News: अभिनव तकनीक से रक्तस्राव नियंत्रित कर हृदय राेगी की बचाई जान  Latest Haryana News

Rohtak News: अभिनव तकनीक से रक्तस्राव नियंत्रित कर हृदय राेगी की बचाई जान Latest Haryana News

VIDEO : रोहतक जाट कॉलेज में सीएम नायब सिंह सैनी ने दीनबंधु सर छोटू राम की जयंती पर दी श्रद्धांजलि  Latest Haryana News

VIDEO : रोहतक जाट कॉलेज में सीएम नायब सिंह सैनी ने दीनबंधु सर छोटू राम की जयंती पर दी श्रद्धांजलि Latest Haryana News